Fri. Nov 22nd, 2024

ग्राम भर्रोली में श्री मदन मोहन सरकार मन्दिर प्रांगण में मटकी फोड़ प्रतियोगिता की गई

                       *चंबल आचरण* 
             *दतिया ब्यूरो /राजकुमार कुशवाह*
दतिया/ इंदरगढ़ 30 अगस्त 21।  इंदरगढ़ तहसील  क्षेत्र अंतर्गत आने वाली  ग्राम भर्रोली में दिनांक 30 अगस्त 2021 को श्री मदन मोहन सरकार मन्दिर प्रांगण में मटकी फोड़ने का कार्यक्रम रखा गया जिसमें छोटे-छोटे बाल ग्वालों के द्वारा एक सुंदर झांकी दिखाई गई जिसमें मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कृष्ण अंश  एवं राधा दिव्या को बनाया गया बहुत ही सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई मटकी फोड़ने की जिसमें मदन मोहन सरकार के पुजारी श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी महाराज, राजू टेंनगुरिया जी उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम का आयोजन विपिन मिश्रा के द्वारा किया गया जिसमें जिसमें कृष्ण के ग्वाला और  गोपियां स्नेहा, हिमांशी, वैष्णवी, अन्वी, अनामिका, अनुष्का, रोहित, विक्की, विवेक, राहुल, अबध, अभिषेक,सत्यम, अंशुल,देव,हर्ष, अजय, ऋषि कांत, मनजीत, मानस, अंशुल और भी ग्वाल बालों मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें छोटी मटकी अंश, एवं बड़ी मटकी जिसमें बड़े बड़े ग्वाल वाल तीसरे घेरे पर मटकी टंगी हुई थी उसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ फोड़ा जिसमें विक्की मुदगल, विवेक ने मटकी को फोड़ा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *