पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह की प्रेस वार्ता में नाबालिग लड़कियों का पीड़ित पिता भी रहा मौजूद
भिण्ड 30 नवंबर। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के टिकसरा भवन पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
डॉ. सिंह ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं,कि कानून का जरा सा भी डर नहीं है,क्योंकि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।
पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि नाबालिग लड़कियों का पीड़ित पिता रामप्रकाश शर्मा उर्फ वैध निवासी सिकरी करियावली थाना असवार जिला भिण्ड अपनी दो नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवाने के लिए दर-दर भटक रहा है,पर उसकी सुनने वाला कोई नहीं है,उन्होंने कहा कि पीड़ित पिता पुलिस से लेकर एसडीएम एवं कलेक्टर तक फरियाद कर चुका है पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
👉ओबीसी महासभा के लहार विधानसभा अध्यक्ष बने,डॉ. पुष्पेंद्र सिंह कुशवाह
डॉ. सिंह ने कहा कि एक तरफ तो शासन-प्रशासन नाबालिग लड़कियों की शादी नहीं होने देने के लिए प्रचार प्रसार ढ़िढोरा पीट रहा है,तो वहीं शासन-प्रशासन के नाक के नीचे नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त होकर शादी की जा रही हैं।उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है,कि भिंड जिला प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है। डॉ. सिंह ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि नाबालिग लड़कियों की खरीद- फरोख्त एवं नाबालिग बच्चीयों की शादी को रुकवाए जाने के लिए ठोस कदम उठाए अन्यथा कांग्रेस ऐसे गम्भीर मसलों के विरोध में किसी भी प्रकार के संघर्ष करने को तैयार है।
👉 भिण्ड कलेक्टर की रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई
डॉ. सिंह द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में पीड़ित पिता रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्रियां अंशिका एवं राधिका की फर्जी रूप से उम्र आधार कार्ड में लखन पुत्र चिनू एवं अजय पुत्र लखन द्वारा उनकी पैसे लेकर दिनांक 22/11/2024 को किये जाने से रुकवाये जाने की प्रशासन से मांग की है।
👉पत्रकार के घर के बाहर फायरिंग, एसपी ने दो थानों का फोर्स पहुंचाया
पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी पुत्री अंशिका की जन्मतिथि 05/08/2010 एवं प्रार्थी की 07/12/2011 है,दोनो ही पुत्रियां नाबालिग है,जिन्हें लखन पुत्र बिनू अजय पुत्र लखन ग्राम सिकरी करियावली थाना असवार में अपने पास रखे है एवं पत्नी मोना को भी अपने पास रखे है,पीड़ित को उनसे मिलने नहीं देते हैं,प्रार्थी विवश होकर ग्राम टोला में अपनी बहन के घर रह रहा है। पीड़ित पिता ने बताया कि उक्त दोनों नाबालिग पुत्रियों में पुत्री अंशिका की शादी ग्राम मेहरा में व पुत्री राधिका की शादी समथर में लखन एवं अजय पैसा लेकर कर रहे हैं,दोनो लड़किया नाबालिग है,लखन ने बेईमानी पूर्वक पैसे हडपने के लिए उक्त दोनों पुत्रियों की उम्र आधार कार्ड में गलत रूप से बडवा ली है,जो एक आपराधिक कृत्य है। पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी सीधी-साधी है, जो कि लखन के असर में है,पीड़ित पिता ने अपनी दोनों नाबालिक बेटियों की शादी रुकवाए जाने की प्रशासन से फरियाद की है । पीड़ित पिता ने प्रशासन से निवेदन किया है,कि उसकी दोनो पुत्रियों को शादी तत्काल रुकवाई जाए।
यह भी पढ़ें:-
👉असवार थाना प्रभारी की करवाई संदिग्ध,धारदार हथियार से जख्मी युवक की रिपोर्ट में लिखा मामूली चोटें