प्रियंका ओझा/रौन संवददाता
भिण्ड 17 अगस्त। शा.संदीपनी उ. मा. वि.अमायन मे 14 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी इस अवसर पर देवेंद्र सिंह नरवरिया ( जिलाध्यक्ष भाजपा), राकेश शुक्ला केबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन,एवं मंचासीन अतिथियों का विनोद सिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष द्वारा स्वागत सम्मान किया गया तथा तिरंगा यात्रा पर प्रकाश डाला
मंत्री राकेश शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन मे कहा की तिरंगा यात्रा का उद्देश्य जन जन तक पहुँचाना हैं हर घर तिरंगा फहराना हैं जिससे राष्ट्रीय भावना जाग्रत होती हैं स्वतंत्रता के नायको को श्रद्धांजलि एवं देश की एकता – अखंडता को मजबूती मिलती हैं । तथा संस्कृतिक विविधता मे एकता के दर्शन होते हैं
तिरंगा रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत सम्मान किया गया रैली के बाद वृक्षारोपण एवं स्वल्पाहार किया गया, इस अवसर पर सुरेश सिकरवार जी वरिष्ठ भाजपा नेता, बेताल सिंह गुर्जर वरिष्ठ भाजपा नेता, बजरंग भदौरिया जिला मंत्री, रघुराज सिकरवार मण्डल महामंत्री,श्रीमती राजेद्री वीरेंद्र कुशवाह मण्डल महामंत्री, श्यामेन्द्र सिंह मण्डल कार्यालय मंत्री, संजय राजावत युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, हरपाल राजावत (मण्डल अध्यक्ष रौन,) श्री दिलीप गुर्जर मण्डल अध्यक्ष दंदरौआ, भोलू सिंह पूर्व सरपंच सायना, आनन्द स्वरुप शर्मा संकुल प्राचार्य, गणमान्य नागरिक, क्षेत्रिय जनता उपस्थित रही ।संस्था से आभार प्राचार्य एवं उप प्राचार्य द्वारा किया गया ।