Tue. Dec 10th, 2024

एक दिवसीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत की गई जांचे

अलामपुर 08 दिसंबर‌। पीएचसी द्वारा राघव नगर खिरिया वार्ड 13 में आंगनबाड़ी केंद्र पर रक्त जांच शिविर लगाया गया जिसमें 23 पुरुष और महिला मरीजों की फुल बॉडी की जाँच की गई जिसमें सीबीसी, लिवर फंक्शन, किडनी फंक्शन, शुगर, बीपी,थायराइड, ब्लड ग्रुप, सीरम कैल्शियम, आर ये फैक्टर सहित कुल 42 प्रकार की जांचे मुफ़्त हुईं।डॉ, सोनू शर्मा मेडिकल ऑफिसर अलामपुर ने जानकारी देतें हुए बताया यह जांचे निशुल्क सरकारी अस्पताल में सप्ताह में तीन दिन की जाती मंगलबार, गुरुबार और शनिवार इन 42 ब्लेंड जांचो में से कुछ जाँच अलामपुर में नहीं होती लहार होती है इन जांचो के सेम्पल हर दिन लहार भेजे जाते है जिसे लेने कर्मचारी आता है।

👉जातिगत जनगणना की मांग को लेकर नेपाल सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री विश्वेंद्र पासवान ने की प्रेस वार्ता

डॉ,सोनू शर्मा बताया जो जाँच निजी पैथोलॉजी पर बड़े महंगे दामों में की जाती है वह सभी जाँच सरकारी अस्पताल में निशुल्क की जाती है लोग इधर उधर न भटके सरकारी अस्पताल में जाँच के साथ सभी इलाज निशुल्क होते है अगर यहां संभव नहीं होता तो और बड़े सरकारी अस्पताल में मरीज को भेज दिया जाता है वहां भी सभी सुबिधाओ के साथ इलाज निशुल्क किया जाता है, राघव नगर खिरिया में रक्त जाँच शिविर में डॉ सोनू शर्मा मेडीकल ऑफिसर आलमपुर,महेंद्र सिंह लैब टेक्नीशियन,अन्य कर्मचारियों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-

👉दतिया जिले के इंदरगढ़ में किसानों को खाद न मिलने से, किसान परेशान

👉बरहा नहर पुलिया पर हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार,असवार पुलिस की कार्यवाही

👉थाना प्रभारी ने वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *