कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के नेतृत्व में दवोहा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर दोनों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर जयंती मनायी गयी एवं दबोहा में गांधी चौपाल का अयोजन किया गया। राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढाया गया। कार्यक्रम में गांधीजी का गायन रघुपति राघव राजाराम गायन किया गया। इस मौके पर गांव के लोगो की समस्याओ के बारे में अपने अपने विचार रखे। गांधी चौपाल के जिला प्रभारी अरविन्द सोनी के द्वारा गांधी चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छुटईलाल शर्मा एवं अशोक गुप्ता, सौम्या शर्मा, संजय भूता ने अपने विचार रखे। अरविन्द सोनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी में सिर्फ दिखावे के अलावा जमीनी स्तर पर लोगो के हाथों में कुछ नही है चाहे 2 करोड युवाओ की नौकरी की बात हो चाहे व्यापारी संबंधित समस्या हो आज व्यपारी बेराजगार होता चला जा रहा है। इसी क्रम में सौम्या शर्मा ने कहा कि गांधी जी चाहते थे कि देश का किसान मजबूत बने तभी देश मजबूत होगा औद्योगीकरण हमारे देश के लिये घातक है जिससे बेरोजगारी बढती है, गांधी जी कहते समस्या लडो और आगे बढो । अशोक गुप्ता ने कहा राष्ट्रीय एकता की प्रतीक थी इन्दिरा गांधी जिन्होने अपनी जान देकर एकता व भाईचारे की मिशाल रखी थी। संजय भूता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही चौपाल का उददेश्य हैं आपकी सरकार आपके द्वारा के नियम पर काम करे और पंचायतीराज का क्रियान्वयन ठीक ढंग से हो। इस मौक पर अन्य लोग भी मौजूद रहें। संदीप मिश्रा, राकेश कुमार शाक्य, पवन चोरसिया, मनीष शर्मा, मुरारीलाल,
राजेन्द्र प्रसाद, श्यामसुंदर शर्मा, जयप्रकाश शर्मा धर्मवीर वर्मा, नन्दलाल शाक्य,
ओमप्रकाश शर्मा, प्रशांत, रमेश ओझा, राहुल शर्मा, गंगादीन शाक्य, रामकरन,
राजू, आदित्य शर्मा, पिन्टू शर्मा, विनोद जाटव, वंदना राठौर आदि लोग मौजूद रहे