ग्वालियर ।प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. अशोक खरे ने बताया कि विगत दिनों नई दुनिया समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक “अस्पतालों में बिक रहा मेडिकल सर्टिफिकेट” की खबर जिसमें स्वास्थ्य संस्थाओं में गलत तरीके से एमएलसी व फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने की शिकायत मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के संज्ञान में आई, साथ ही यह भी संज्ञान में आया की कुछ कर्मचारियों का स्टिंग ऑपरेशन भी किया गया ।
उक्त स्थिति को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक खरे ने गंभीरता से लेते हुए 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की इस समिति को विभिन्न तथ्यों व साक्ष्य की संयुक्त रूप से जांच कर 5 दिन में अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया, जांच समिति की रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
यह भी पढ़ें