अहमदाबाद :- गुजरात में फिर एक बार कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है| पिछले कई दिनों से राज्य में कोरोना के नियमित 300 से अधिक केस दर्ज हुए हैं| बुधवार को यह आंकड़ा 400 को पार कर गया था|
हांलाकि गुरुवार को यह आंकड़ा घटकर 381 हुआ और आज उससे भी कम 338 कोरोना के नए केस सामने आए हैं| राज्य में 274 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए|
वहीं एक मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गया| नए केसों के साथ राज्य में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2310 पर पहुंच गई| जिसमें 5 वेन्टीलेटर पर हैं और 2305 लोग स्टेबल हैं| राज्य में अब तक 1268837 लोग कोरोना से ठीक हो गए, जबकि 11055 मरीजों की मौत हो चुकी है|
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में 3, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 89, अमरेली में 7, आणंद में 5, बनासकांठा में 12, भरुच में 8, भावनगर में 1, भावनगर कॉर्पोरेशन में 4, दाहोद में 1, गांधीनगर में 1, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 9, गिर सोमनाथ में 3, जामनगर में 2, जामनगर कॉर्पोरेशन में 2, खेडा में 1, कच्छ में 5,
मेहसाणा में 12, मोरबी में 34, पाटण में 1, पोरबंदर में 3, राजकोट में 22, राजकोट कॉर्पोरेशन में 22, साबरकांठामें 14, सूरत में 6, सूरत कॉर्पोरेशन में 31, सुरेन्द्रनगर में 1, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 25, वडोदरा में 3 और वलसाड में 6 समेत राज्यभर में कोरोना के कुल 338 नए मरीज दर्ज हुए|