परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसंबर 24 तक चलेगा
ग्वालियर 20 नवम्बर। ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित किया जा रहा है ,इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसंबर 2024 तक मनाया जा रहा है। पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन का बहुत ही सुरक्षित एवं आसान तरीका है जिसमें बिना चीरा एवं टांका के 5 से 7 मिनट का एक छोटा सा आपरेशन किया जाता है।
👉अवैध रूप से काटी जा रहीं गाड़ियां, पलक झपकते कबाड़ में तब्दील हो जाती है बाइक
आपरेशन से पुरुषों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं पौरुष शक्ति में कोई समस्या नहीं होती है यह परिवार नियोजन का स्थाई साधन है , उन्होंने बताया कि जिला एवं ब्लॉक स्तर के मैदानी कार्यकर्ताओं को पखवाड़े के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही पात्र हितग्राहियों की सूची बनाकर उनकी इच्छा एवं आवश्यकता अनुसार परिवार कल्याण के अस्थाई एवं स्थाई साधनों को अपनाने के लिए परामर्श भी दिया जा रहा है। सभी चिन्हित शासकीय अस्पतालों में निश्चित सेवा दिवसों पर निःशुल्क महिला नसबंदी आपरेशन किये जाते हैं एवं एन.एस.व्ही रिसोर्स सेंटर में निर्धारित दिवसों पर पुरुष नसबंदी आपरेशन किये जाते हैं। पुरुष नसबंदी आपरेशन कराने पर हितग्राही को तीन हज़ार एवं प्रेरक को चार सौ की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।
यह भी पढ़ें:-
👉दबंगों के हौसले बुलंद खुलेआम दबंगों ने दिखाई अपनी गुंडई