सुबह 11 बजे एप्लाई किया, भोपाल से एम्बुलेंस बुला 1 बजे दिल्ली रवाना किया
ग्वालियर 23 अक्टूबर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्वालियर से बुधवार को दूसरा मरीज ‘पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा ‘ से क्रिटिकल केयर यूनिट एम्स अस्पताल दिल्ली भेजा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज के परिजनों ने बुधवार को सुबह 11 बजे
👉अज्ञात युवक की मिली लाइन पर बॉडी, नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने पहचान के प्रयास किए तेज
‘पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा’ दिल्ली एम्स अस्पताल ले जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया , मरीज की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में तत्काल भोपाल से ‘पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा’ को बुलाया गया, इसके बाद मरीज को 108 एम्बुलेंस से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट ग्वालियर पहुंचाकर वहां से ‘पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा’ से दोपहर 1 बजे दिल्ली क्रिटिकल केयर यूनिट एम्स अस्पताल भेज दिया गया।
उक्त प्रकिया में ‘पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा’ नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रबल प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।