Fri. Nov 22nd, 2024

ग्वालियर : youtube, portal,वाले पत्रकारों से चिढ़ क्यों ?

एक तरफ भारत को डिजिटल बनाने के लिए प्रधानमंत्री अथक प्रयास कर रहे हैं।
 social media के माध्यम से बड़े आसानी से एक दूसरे से कनेक्ट हो रहे हैं 2 मिनट में खबरों के माध्यम से कहां क्या हो रहा है youtube, facebook, whatsapp, twitter अन्य डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए लोगों तक कोई भी खबर कहीं भी बड़ी आसानी से पहुंच जाता है।
youtube, facebook, whatsapp, twitter के माध्यम से स्वतंत्र पत्रकार बड़े आसानी से पत्रकारिता करके सच को बड़ी आसानी से सामने लाते हैं तमाम ऐसे स्वतंत्र पत्रकार है जिन्होंने youtube, facebook, whatsapp, twitter पर पत्रकारिता करके इतिहास रचाने का काम कर रहे हैं।
देश को सर्वोपरि मानते हुए देश की जनता के लिए समाज के बीच सक्रिय होकर सच्ची घटनाओं से खबर चलाकर शासन प्रशासन को अवगत कराते हैं।
बिना किसी लालच या स्वार्थ के निस्वार्थ भाव से निष्पक्ष खबरों का प्रसारण निर्भीक होकर कवर करते हैं और जन जन तक पहुंचाने का काम करते हैं।
जिससे कुछ लोगों की दुकान मंदी होने के कगार पर पहुंच चुकी है जो पोर्टल youtube, facebook, whatsapp, twitter के पत्रकारों को हीन भावनाओं से देखते हैं अधिकारी के पास बैठकर समाज में बैठकर एक स्वतंत्र पत्रकार का छवि धूमिल करने का काम करते हैं यूटीवीया नाम देकर एक निष्पक्ष खबर लिखने वाले स्वतंत्र पत्रकार का मनोबल गिराते हैं और उन्हें फील्ड में काम करते समय दिक्कतों का सामना करना पड़े इस पर साजिश के तहत कुछ अराजक तत्वों को शामिल करके यूट्यूब पोर्टल वाले पत्रकारों पर ताने बाने कसवाते हैं।
ऐसे लोग शायद यह भूल रहे हैं कि हमारे भारत के संविधान में हर एक नागरिक को अपना मौलिक अधिकार मिला हुआ है जो अपने बातों को किसी भी माध्यम से कह सकता है शासन प्रशासन से सवाल भी कर सकता है वह चाहे गाना गाकर या फिर नाटक कर कर या फिर न्यूज़ के माध्यम से।
हालांकि कानून के दायरे में रहकर यदि किसी प्रतिष्ठित अखबार का पत्रकार या बड़े इलेक्ट्रॉनिक चैनल का पत्रकार गलत करेगा तो संविधान सजा उन्हें भी देगा इसलिए यूट्यूब हो या पोर्टल उनके लिए भी संविधान में वही कानून लिखा गया है भ्रामक खबर फैलाने पर अफवाह फैलाने पर बिना जांच पड़ताल के किसी भी खबर को चला देने पर कार्रवाई उन पर भी हो जाएगी वह चाहे प्रिंट मीडिया के हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के या फिर वेब मीडिया के।
मैं अपने वेब मीडिया पर निस्वार्थ भाव से निष्पक्ष खबरों को प्रसारण करने वाले पत्रकार भाइयों से सिर्फ यही कहूंगा कि किसी भी तरीके से आपको अपना काम करते रहना है कानून के दायरे में रहकर एक स्वतंत्र पत्रकार पत्रकारिता कर सकता है वह अपने खबर को किसी अखबार को दें यह इलेक्ट्रॉनिक चैनल को दे या फिर अपने youtube, facebook, whatsapp, twitter के माध्यम से जन जन के बीच प्रसारित करें।
शासन प्रशासन को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि जब तक किसी स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ कोई ठोस गलती का शिकायत नहीं मिलता तब तक उनको डराने धमकाने का काम नहीं करना चाहिए।
तमाम ऐसी खबरें छूट जाती थी लोगों के बीच नहीं आ पाती थी लेकिन जब से youtube, facebook, whatsapp, twitter पोर्टल भारत में आया है तब से सेकंडो में छोटी बड़ी खबरें लोगों तक पहुंच जाती हैं।
जिससे अपराध पर अंकुश लगा है भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है और तमाम लोगों को रोजगार भी मिला है।
यह भी पढ़ें 👇

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *