Tue. Dec 3rd, 2024

छिकाऊ पंचायत में चल रही जेसीबी, पत्रकारों को देखकर भागा JCB चालक ?

 इंदरगढ़।दतिया जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें ग्राम पंचायत में चल रही जेसीबी का ड्राइवर पत्रकारों की टीम को देखकर भागा।
आपको बता दें कि जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत छिकाऊ मै जेसीबी मशीन के द्वारा पंचायत कार्यों को कराए जाने की सूचना कुछ विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई। जिस पर हमारे इंदरगढ़ के संवाददाता के द्वारा वास्तविकता जानने के लिए तुरंत ग्राम पंचायत छिकाऊ के कार्य स्थल पर पहुंचे, जहां पर जेसीबी मशीन के द्वारा खेत की पार डाली  जा रही थी, लेकिन पत्रकारों को देखकर जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी को छोड़कर भाग गया। 
जबकि हमारे संवाददाता के द्वारा केवल यह जानने की कोशिश की जा रही थी कि निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराया जा रहा है या फिर व्यक्तिगत तौर पर कराया जा रहा है। लेकिन ड्राइवर क
का भाग जाना कई प्रश्नों को जन्म दे गया।
उक्त मामले की पूरी जानकारी लेने के लिए जब हमारे द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय को फोन लगाकर जानना चाहा तो महोदय ने बहाना बनाते हुए कॉल समाप्त कर दिया जिस पर
 हमारे द्वारा पंचायत सचिव से जानकारी लेनी चाही गई तो महोदय ने फोन ही नहीं उठाया
ड्राइवर के द्वारा जेसीबी मशीन को छोड़कर भाग जाना, सरपंच महोदय द्वारा बहाना बनाते हुए कॉल काट देना, व सचिव के द्वारा फोन नहीं उठाना 
कहीं ना कहीं यही संकेत करता है कि ग्राम पंचायत छिकाऊ में चल रही जेसीबी से ग्राम पंचायत के कार्य कराए जा रहे थे।
लेकिन पूरी हकीकत क्या है जानने के लिए जुड़े रहें चंबल आचरण से
यह भी पढ़ें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *