नई दिल्ली – 24 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पेट्रोल एवं डीजल की डिमांड रही है। फरवरी माह में फ्यूल की डिमांड 5 फ़ीसदी बढ़कर 48.2 लाख बैरल प्रतिदिन की दर्ज की गई है। यह लगातार 15 वां साल है। जब फरवरी के माह में ईंधन की खपत मैं भारी वृद्धि देखने को मिलती है। फरवरी माह में पेट्रोल की बिक्री 8.9 फीसदी बढ़कर, 28 लाख टन हो गया। वहीं डीजल की खपत 7.5 फ़ीसदी बढ़कर 69.8 लाख टन हो गई। जेट फ्यूल की बिक्री में भी 43 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
इस तरीके से पेट्रोल और डीजल के भाव बने हुए हैं। उसके बाद भी डीजल और पेट्रोल की मांग बढ़ने से पेट्रोलियम कंपनियों को बड़ा फायदा हो रहा है।