अब 3 वर्ष 5 माह में पूर्ण होगा गोहद में जल आवर्धन योजना का कार्य
गोहद। पिछले कई वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या अब पूर्ण होते दिखाई दे रही है ज्ञात हो गोहद की जनता पिछले कई वर्षों से पानी के भीषण संकट को लेकर संघर्ष करते हुए इस समस्या से जूझ रही थी लेकिन अब नगर की जनता को शुद्ध शहद पानी उपलब्ध होगा
पूर्व से मंजूर एक अरब 18 करोड़ रुपए की लागत से गोहद जल आवर्धन योजना का कार्य इसी वर्ष फरवरी से ठेकेदार द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है इस कार्य को पूर्ण होने में लगभग 3 वर्ष 5 माह के समय में पूर्ण होना इस योजना के अंतर्गत मुरैना जिले के कोतवाल डैम पर ईटैक बेल बनाया जा रहा है जिसका कार्य लगभग 70% से अधिक पूर्ण हो चुका है वहीं दूसरी तरफ कंपनी द्वारा रिठौरा गांव के समीप एक 19 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है जिसकी बाउंड्री वॉल का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है
कंपनी द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे होते हुए रोहतक पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार जल आवर्धन योजना कार्य के साथ-साथ नगर क्षेत्र में उच्च स्तरीय टंकियों का भी निर्माण कराया जाएगा
जिसमें वार्ड क्र. 5 में 1120 के एल वार्ड नंबर 17 में 715 के एल शासकीय अरविंद महाविद्यालय के प्रांगण में 700 केरल ऑफिसर कॉलोनी मैं 1000 केएल तथा नगर पालिका व होकर जॉन में भी टंकियों का इसी क्षमता अनुसार निर्माण कराया जाएगा तथा पूरे गोहद नगर मैं 160 किलोमीटर एचडीपीई पाइपलाइन का जाल बिछाकर नगर में 10 से 15000 नए कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे यह योजना 30 व 35 वर्ष की जलापूर्ति को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है इसके साथ साथ 19 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र गोहद की जनता के लिए 1 करोड़ 60 लाख लीटर शुद्ध पानी प्रदाय कर सकेगा अभी वर्तमान में 1 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र बेसली डैम के सामने जो संचालित है वह केवल 7000 के लगभग लोगों को शुद्ध पानी प्रदान कर पा रहा है
यह भी पढ़ें
मिहोना पुलिस ने कट्टे के साथ एक युवक को किया गिरफ्त
लहार जनपद पंचायत अध्यक्ष पति से प्रताड़ित भृत्य ने लगाई न्याय के लिए गुहार
कैंटोनमेंट एरिया के वार्ड 3 से पार्षद शैलू कुशवाह की, सरियों से मार-मार कर हत्या