Thu. Dec 12th, 2024

यातायात नियमों को ताक पर रखने वालों के काटे चालान

                         अमित सिंह कुशवाह/भिण्ड

भिण्ड 04 दिसंबर। बढ़ते हादसों को लेकर जिले भर में यातायात सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने थाने के सामने खड़े होकर करीब 57 वाहनो की चेकिंग की इस दौरान न सिर्फ दो पहिया, चार पहिया गाड़ी के कागजों को चेक किया बल्कि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के फायदों से अवगत कराया

👉असवार थाना प्रभारी की करवाई संदिग्ध,धारदार हथियार से जख्मी युवक की रिपोर्ट में लिखा मामूली चोटें

बता दें कि अनुभाग गोहद के थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन मे मंगलवार को थाने के सामने मय बल के साथ चेकिंग लगाकर वाहनों को चेक किया इस दौरान करीब 40 मोटरसाइकिल,12 चार पहिया वाहन,5 ट्रकों के वाहनों के कागजो को चेक किया इस दौरान 5 मोटरसाइकिलों के चालकों के पास हेलमेट और कागज न होने से उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें हेलमेट पहनने के फायदों से अवगत कराया इतना ही नहीं चार पाहिया वाहनों के चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाने पर उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही न करते हुए हिदायत देकर छोड़ा।

थाना प्रभारी ने चालको को यातायात नियमों से कराया अवगत

थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि आप अपने परिवार के महत्वपूर्ण हिस्सा है।छोटी छोटी भूल करके आप अपने जीवन को खतरे में डाल देते हैं।इसलिए आप लोग न सिर्फ यातायात नियमों का पालन करें बल्कि लोगों को इनका पालन करने के लिए जागरूक भी करे।

चेकिंग के दौरान यह रहे मौजूद 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ,सहायक उपनिरीक्षक मदन सिंह तोमर,आरक्षक भूपेंद्र जाट,आरक्षक दीपेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

👉वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर आर्मी जवान सहित महिलाओं की मारपीट का आरोप

👉अवैध रूप से काटी जा रहीं गाड़ियां, पलक झपकते कबाड़ में तब्दील हो जाती है बाइक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *