दवोह थाने में पदस्थ आरक्षक के द्वारा लापरवाही से फोर व्हीलर गाड़ी को चलाते हुए, मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर…. व्यक्ति की हालत गंभीर
रिपोर्ट दर्ज न होने पर.. घायल व्यक्ति के परिजनों ने घेरा दवोह थाना
आपको बता दें कि लहार अनुभाग में एक ऐसा भी थाना है जो किसी न किसी मामले को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है… जी हां हम बात कर रहे हैं लहार अनुभाग के दवोह थाना की, जो किसी न किसी मामले को लेकर हर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि ग्राम नारोल के निवासी राजेंद्र कुशवाह 29 अगस्त को शाम 3:00 बजे आपने किसी काम से मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे जो देवरी मोड पर पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से दवोह थाने में पदस्थ आरक्षक के द्वारा अपनी शिफ्ट गाड़ी को लापरवाही से चलते हुए राजेंद्र कुशवाहा की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी… जिससे नारोल निवासी राजेंद्र कुशवाहा बुरी तरह से जख्मी हो गए।
उक्त मामले की शिकायत जब परिजनों के द्वारा दवोह थाना में की गई तो वहां पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।
क्योंकि मामला आरक्षण से संबंधित होने के कारण आवेदन नहीं लिया गया, जिससे आक्रोशित होकर परिजनों के द्वारा दिनांक 31 अगस्त को थाने का घेराव कर जाम लगा दिया।
परिजनों की मांग है कि हमारी रिपोर्ट दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जाए
यह भी पढ़ें:-
डॉ.आर.के.राजौरिया हुए सेवानिवृत्त, डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने संभाला CMHO का चार्ज