पंचायत सचिव अजीत सिंह राजावत की दबंगाई से पीड़ित ग्रामवासी पहुंचे SDM के दरबार
मामला- जनपद पंचायत लहार की ग्राम पंचायत बरहा में खेत -तालाब योजना के अंतर्गत बनवाए जा रहे तालाबों का
चंबल आचरण
लहार /शिव सिंह कुशवाह
भिंड /लहार 25 अगस्त 21। जनपद लहार का एक ऐस मामला निकल के सामने आ रहा है जहां पर पंचायत सचिव की दबंगई से ग्रामवासी परेशान हैं।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बरहा में खेत – तालाब योजना के अंतर्गत बनवाए गए तालाबों के बनवाते समय पंचायत सचिव अजीत सिंह राजावत की दबंगाई सामने आई है
जिससे ग्राम वासियों द्वारा परेशान होकर अनुविभागीय अधिकारी लहार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है। आवेदन में आवेदकों कुअरपाल, परशुराम आदि के द्वारा बताया गया है की वीहड की जमीन का कटाव रोकने के लिए वर्षों पहले पक्की मोरी बनवाई गई थी जिससे 70 -80 बीघा जमीन मैं फसल होती थी लेकिन सचिव की दबंगई से उक्त जमीन का अस्तित्व ही खत्म होने वाला है।
खेत- तालाब योजना के अंतर्गत बनवाए जा रहे हैं तालाबों के तहत सचिव ने मोरी का कुछ हिस्सा जुड़वा दिया
जिसकी शिकायत मौखिक रूप से प्रार्थीओं द्वारा सचिव से की गई तो, सचिव ने धमकाते हुए आवेदकों को भगा दिया।
जिस से आहत होकर ग्राम वासियों ने श्रीमान एसडीएम महोदय लहार के समक्ष न्याय के लिए गुहार लगाई
अब आगे देखना यह है कि पीड़ित ग्राम वासियों की गुहार श्रीमान एसडीएम महोदय सुनते हैं या फिर सचिव अजीत सिंह राजावत की दबंगई ग्राम वासियों पर इसी प्रकार हावी रहेगी