पंचायत सचिव और PCO ने पैसे लेकर अमीरों के आवास किए स्वीकृत
लहार SDM से की शिकायत,जिनके पास पक्के मकान उन्हें मिले आवास
लहार 20 सितम्बर। जनपद पंचायत लहार में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर्यायच मे प्रधान मंत्री आवास के संबंध में लहार एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई है,ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत पर्यायच में प्रधान मंत्री आवास पैसे लेकर सचिव /पी.सी.ओ. द्वारा स्वीकृत किये गये है। जिन के मकान पुर्ण रूप से पक्के वने है उन्हें आवास मुहैया कराए गए है जबकी आठ अवासों का टारगेट इस वर्ष का है। जिस में 5 एस सी और तीन ओवीसी है,सचिव और पीसीओ के द्वारा स्वीकृत किए जा रहे आवासों की बजह से कच्चे मकान वाले हितग्राहीयो का नम्वर नही आ रहा है,ग्रामीणों द्वारा लहार एसडीएम से आवेदन देते हुए गुहार लगाई गई है कि ग्राम पंचायत पर्यायच में जॉच कर दोषी कर्मचारियो पर कार्यवाही की जायें। और सही हितग्ग्राहियों को आवास दिलबाया जावे,ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गाँव मे राहुल पुत्र रुस्तम,रघुवीर पुत्र झुन्डे,सुघर पुत्र हुक्मे,ऊदल पुत्र टीकाराम,नरेश पुत्र बद्री के आवास लेन देन कर स्वीकृत किये गए हैं जिनके पास पहले से ही पक्के मकान बने हुए हैं