दतिया 21 नबम्वर। पण्डित श्री रमेश चंद्र शर्मा एडवोकेट बस्तूरी वालों की स्मृति में 20 नवंबर बुधवार 2024 को विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने सम्मिलित होकर सेवा का लाभ लिया।
👉 ग्वालियर में मिशन परिवार विकास अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़े की हुई शुरूआत
जिसमें नेत्र परीक्षण, दबा वितरण एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जायेगा। मोतियाबिंद ऑपरेशन मुफ्त होंगै। चस्मे एवम् दवा रियायती दर पर मिले। नेत्र परीक्षण निःशुल्क रहा।जिसमे मरीजो के बी.पी. की जांच सुगर की जांच निशुल्क हुई।
जिसमे चस्मे की जांच, काला पानी की जांच, आँख से आंसु आना, कॉन्टैक्ट लेंस की जांच एवं परामर्श,आंख से फॉरेन बॉडी को निकालना, चस्मे के नंबर की जांच की गई। कुल 80 मरीजों की जांच हुई व 26 मरीज ऑपरेशन के लिए ग्वालियर गए।अत्याधुनिक मशीनो द्वारा जांच की सुविधा रहेगी। ऑपरेशन हेतु ले जाने के लिए वाहन सुविधा रही जो कि निःशुल्क रही।
यह भी पढ़ें:-
👉 अवैध रूप से काटी जा रहीं गाड़ियां, पलक झपकते कबाड़ में तब्दील हो जाती है बाइक