सिटी टीआई ने स्वयं फरियादी बन काटी एफआईआर, देहात टीआई भी तफ्तीश करने पहुंचे
बाइक से मुंह बांधकर आए थे आरोपी, एसपी ने मामले में दिखाई गंभीरता
भिण्ड 29 नबम्वर। शहर के गांधी नगर में पत्रकार आनंद कुशवाह के घर के सामने अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की। यह वारदात गुरुवार-शुक्रवार रात की है। मामले की जानकारी लगते ही एसपी असित यादव ने सक्रियता दिखाई और देहात व शहर कोतवाली टीआई को मौके पर भेजा। यहां पहुंची दोनों थानों की फोर्स ने अपने स्तर से मामले की पड़ताल शुरू की। यहां देहात थाना प्रभारी व शहर थाना प्रभारी ने पत्रकार के घर पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज देखी। जिसमें फायरिंग करने वाले युवकों को पहचान नहीं हो सकी। लेकिन फुटेज में एक बाइक पर दो युवक गुजरते और फायरिंग करते नजर आए हैं। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच व आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।
सिटी कोतवाली टीआई ने फरियादी बन कराई एफआईआर
सिटी टीआई प्रवीण सिंह चौहान ने इस मामले में स्वयं फरियादी बन एफआईआर कराई। इस मामले की देर रात जानकारी लगने पर टीआई स्वयं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बारीकी से पूरी घटना का जायजा लिया और उन्होंने पत्रकार के मकान में संचालित कुशवाह डेयरी पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए। इतना ही नहीं उन्होंने रात्रि गश्त पर भी फोकस बढ़ाया और अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया है।
मुंह पर कपड़ा बांधे बाइक सवारों ने की फायरिंग
सिटी टीआई ने बताया कि उन्होंने कुशवाह डेरी पर हरेन्द्र कुशवाह व नरेन्द्र कुशवाह से इस फायरिंग के मामले में घटना के संबंध में पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि दिनांक रात्रि समय करीबन 08.50 बजे दो अजात व्यक्ति कपडे से मुंह बाधे हुए मोटरसाईकिल से आए और मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने कुशवाह डेयरी के सामने रोड पर हवाई फायर किया। जिससे आस पास के लोगों का जीवन संकट में पड़ गया। अजात व्यक्तियों का यह कृत्य धारा 125 बीएनएस की परिधि में आने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
फायरिंग का वीडियो वायरल
उक्त घटना का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक बाइक पर दो युवक गुजरते दिख रहे हैं। जिनमें से पीछे बैठा युवक कट्टे से फायरिंग करते नजर आ रहा है। पुलिस ने इनकी पहचान के लिए आसपास लगे और भी सीसीटीव्ही कैमरे देखे, लेकिन आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने व आरोपियों द्वारा फायरिंग करने का मकशद पता लगाने में जुट गई है।
देहात थाना प्रभारी ने भी दिखाई मुस्तेदी
देहात थाना प्रभारी भी इस फायरिंग की सूचना पर थाने का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी पूरी जांच पड़ताल की और सीसीटीव्ही फुटेज को देख अपने मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपियों की पहचान कराने के प्रयास किए हैं। उन्होंने रात्रि गश्त भी बढ़ाई और वाहन चेकिंग कराई। ताकि असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कस सके।
यह भी पढ़ें:-
👉असवार थाना प्रभारी की करवाई संदिग्ध,धारदार हथियार से जख्मी युवक की रिपोर्ट में लिखा मामूली चोटें
👉वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर आर्मी जवान सहित महिलाओं की मारपीट का आरोप