नानपुरा गाँव के लुटेरे ने पचोखरा निवासी ब्यक्ति से की थी लूट
लहार 05 दिसम्बर। लहार अनुभाग के असवार थाना पुलिस ने बुधवार सुबह 6 महीने पहले लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 मई 2024 को पचोखरा थाना मछंड निवासी गौरव कुशवाह पुत्र उदय राज कुशवाह गिरवासा गांव में अपनी बहन के यहां जा रहा था। बरहा रोड पर नहर की पुलिया के पास अज्ञात बदमाश ने गौरव से बाइक, पर्स और मोबाइल लूट लिए थे। जिस पर थाना असवार में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था,असवार थाना प्रभारी नीतेंद्र सिंह मावई ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी ध्रुव कुशवाह (24) पुत्र विजय सिंह कुशवाह निवासी नानपुरा, थाना लहार को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के पास से लूटी गई हीरो स्पलेंडर बाइक भी जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें:-
👉असवार थाना प्रभारी की करवाई संदिग्ध,धारदार हथियार से जख्मी युवक की रिपोर्ट में लिखा मामूली चोटें
👉थाना प्रभारी ने वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया