एक ही परिवार के 4 सदस्य और सैकड़ों को बचाने वाले गोताखोर भोला खान की दर्दनाक मौत
कांग्रेस नेता मानसिंह कुशवाह बोले, “जनता की जान भाजपा सरकार के लिए बेकार”
अमित सिंह कुशवाह/भिण्ड ब्यूरो
भिण्ड 30 सितंबर। भाजपा सरकार की लापरवाही और घोषणाओं तक सीमित विकास कार्यों ने रविवार को फिर पांच मासूम जिंदगियां छीन लीं। फूफ थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया पर हुए इस भयानक हादसे में सौरा निवासी सुनील बघेल (35), उनकी पत्नी बबीता (30), बेटी अंशु (12), बेटा छोटू (5) और गोताखोर भोला खान की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि गोताखोर भोला खान किसी काम से इटावा उत्तर प्रदेश गया हुआ था सुबह वापस लौटते समय कंटेनर ने सबसे पहले बोल खान की बाइक को टक्कर मारा तत्पश्चात सुनील अपने परिवार को लेकर चाचा फौजदार सिंह बघेल के यहां निमंत्रण खाने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कैंटर ने ओवरटेक करते हुए दोनों मोटरसाइकिलों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही गोताखोर भोला खान, जिन्होंने भिण्ड और आसपास के तालाब-कुओं में डूबते सैकड़ों लोगों को बचाकर जीवनदान दिया था, भाजपा सरकार की मौत की सड़क पर काल के ग्रास में समा गए।
इतना ही नहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-719 अब तक हजार से ज्यादा जिंदगियां निगल चुका है, लेकिन भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। न तो सड़क बनी, न सुरक्षा इंतजाम, न ही कोई ठोस कदम। सरकार सिर्फ कागजों और मंचों पर ही विकास की गाथा गाती रही, जबकि हकीकत में यह हाईवे मौत का गड्ढा बन चुका है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने भी सोशल मीडिया पर मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा यह सिर्फ सड़क हादसा नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की नाकामी का परिणाम है। जनता बार-बार गुहार लगाती रही, लेकिन सत्ता के मद में चूर भाजपा नेताओं ने कान बंद कर लिए। आज जिन मासूमों की जान गई है, उसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। जनता की जान भाजपा सरकार के लिए बेकार है। इसके अलावा अन्य नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी आक्रोश व्यक्त किया वही सोशल मीडिया पर जनता का सीधा सवाल है क्या भाजपा सरकार इस हाईवे को जनता के खून से रंगकर ही संतुष्ट होगी? कब तक मासूमों की लाशों पर राजनीति चमकाई जाएगी?आखिर जनता की जान की कीमत भाजपा सरकार के लिए शून्य क्यों है? बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से है इतना ही नहीं जिले और संभाग से जनता ने कई सारे मंत्री केंद्रीय मंत्री विधायकों को सदन तक पहुंचाने का काम किया है बावजूद इसके जनता के लिए किसी भी मंत्री के द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है नेताओं की नजरअंदाजी के कारण आलम यह है कि प्रतिदिन कई लोग काल के गाल में समा रहे हैं। लिहाजा असमय होने वाली मौतो से जिले भर में गमगीन माहौल है और लोगों में सरकार के प्रति दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।