Fri. Nov 22nd, 2024

भारत में 3,600 करोड़ का निवेश करेगी आरएचआई मैग्नेसिटा

भारत में 3,600 करोड़ का निवेश करेगी आरएचआई मैग्नेसिटा
भारत में 3,600 करोड़ का निवेश करेगी आरएचआई मैग्नेसिटा

नई दिल्ली – वियना की कंपनी आरएचआई मैग्नेसिटा भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और संयंत्रों के आधुनिकीकरण के लिए अगले दो से तीन साल में 3,600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) स्टीफन बोर्गस ने यह जानकारी दी।

 भारत में 3,600 करोड़ का निवेश करेगी आरएचआई मैग्नेसिटा

बोर्गस ने बताया कि कंपनी ने 3,600 करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय के एक हिस्से का इस्तेमाल भारत में दो रिफ्रैक्टरी संपत्तियों के अधिग्रहण में किया है। सीईओ ने कहा ‎कि हमने भारत में निवेश के लिए 3,600 करोड़ रुपए रखे हैं।

इस राशि का इस्तेमाल भारत में अधिग्रहण और पुरानी सुविधाओं की क्षमता बढ़ाने पर किया जाएगा। यह निवेश कंपनी अपनी अनुषंगी आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया ‎लिमिटेड के जरिये करेगी। आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया इस्पात, सीमेंट, गैर-लौह धातु और कांच उद्योग के लिए रिफ्रैक्टरी उत्पादों, प्रणालियों और समाधानों का विनिर्माण और आपूर्ति करती है। कंपनी ने हाल ही में क्रमशः 1,708 करोड़ रुपए और 621 करोड़ रुपए में डालमिया ओसीएल और हाई-टेक केमिकल्स के रिफ्रैक्टरी कारोबार का अधिग्रहण पूरा किया है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *