भोपाल गैस कांड की 38वीं बरसी पर आम आदमी पार्टी ने मृतकों को दी श्रद्धांजल
3 दिसंबर 2022। आम आदमी पार्टी यूथ बिंग के सचिव तरुण राठौर ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी यूथ बिंग ने संभागीय प्रभारी हिमांशु चौहान के नेतृत्व में भोपाल गैस कांड की 38 वीं बरसी पर मृतकों को महाराज बाड़े पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए “आप” के संभागीय अध्यक्ष रोहित गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड को हुए 38 वर्ष हो गए हैं इस कांड से अभी तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित है उक्त सभी पीड़ित आज भी अपने हक के मुआवजे के लिए दर दर भटक रहे हैं मगर शिवराज सरकार ने आज तक इन पीड़ितों के लिए कोई योजना नहीं बनाई जिससे उनका जीवन सुखमय व्यतीत हो सके आज भी पीड़ितों की विधवाओं को पेंशन के लिए चक्कर काटने पड़ रहे है साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में भी इन पीड़ितों को सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है न्याय नहीं मिल पा रहा है
आगे उक्त सभा को संबोधित करते हुए यूथ विंग के संभागीय प्रभारी हिमांशु चौहान ने कहा कि 1984 में आज ही के दिन मिथाइल आइसो साइनेट गैस का रिसाव हुआ था जिससे अभी तक 15000 पीड़ितों की मृत्यु हो चुकी है आज उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं साथ ही सरकार से अपील करते हैं कि उक्त त्रासदी से पर्यावरणीय नुकसान बहुत हुआ है इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जाएं जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो।
आज की श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से हिमांशु चौहान,रोहित गुप्ता एडवोकेट,भानु परिहार,कुलदीप बाथम,मनीष सिसौदिया,तरुण राठौर,आयुष कुशवाह,अर्जुन शर्मा,भूपेंद्र किरार,अजय बाथम,राकेश बाथम,सोनेराम बाथम,भोला,कोमल कुशवाह,ऋषभ ठाकुर,कीर्तन राठौर,मनोहर लाल साहू आदि उपस्थित
यह भी पढ़ें
इंदरगढ़ कस्बे में कोई नहीं है, आम लोगों की फरियाद सुनने वाला ?