राशन वितरण में हो रही धांधली को लेकर कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावन
भिंड जिले का लहार क्षेत्र राशन वितरण को लेकर सुर्खियों में बना रहना लहार क्षेत्र की एक परंपरा सी बन गई है। क्योंकि अनुभाग स्तर पर बैठे हुए अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने का कारण ही यह है कि राशन वितरण करने वाले गरीबों के निवाले पर डाका डालने से नहीं कतराते हैं।
आपको बता दें कि लहार विधानसभा कांग्रेस के समन्वयक प्रभारी प्रदीप कुशवाह के साथ दिलीप कुशवाह, गजेंद्र कुशवाह, पीयूष सविता, मोंटी रायपुरिया,रवि प्रजापति सरपंच लालपुरा, सुसंत चांसोलिया, देवेश सविता, जीतू रायपुरिया, दिनेश कुशवाह, सागर, मंजू बाल्मिक , जगन्नाथ वाल्मिक , रामधनी प्रजापति , अतेंद्र रायपुरिया आदिग्रा मीणों ने एसडीएम लहार को आवेदन देते हुए कहा की लहार क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण में हो रही धांधली को यदि स्थानीय प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द नहीं रोका गया तो कांग्रेस के द्वारा आंदोलन किया जाएगा
आवेदन में बताया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत लालपुरा दुकान क्रमांक 0106020 के द्वारा खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है जिस हितग्राही को 40 किलो खाद्यान्न मिलना है उसको 30 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है।
वही पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए अनुविभागीय अधिकारी लहार A R प्रजापति के द्वारा कहा गया है कि हमारे द्वारा आवेदन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जावेगी
यह भी पढ़ें
इंदरगढ़ तहसील के किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं
लहार जनपद पंचायत अध्यक्ष पति से प्रताड़ित भृत्य ने लगाई न्याय के लिए गुहार