Tue. Dec 3rd, 2024

रेलवे ने दी दिव्यांगों को बड़ी सौगात, अब ऑनलाइन यूनिक आईडी कार्ड बना सकेंगे दिव्यांग

रेलवे ने दी दिव्यांगों को बड़ी सौगात, अब ऑनलाइन यूनिक आईडी कार्ड बना सकेंगे दिव्यांग
रेलवे ने दी दिव्यांगों को बड़ी सौगात, अब ऑनलाइन यूनिक आईडी कार्ड बना सकेंगे दिव्यांग

लुधियाना:- रेलवे विभाग की तरफ से मानसिक व शारीरिक तौर पर बीमार लोगों के लिए सीट रिजर्व करने की घोषणा करने के बाद उनके लिए और भी सुविधा दी है।

रेलवे ने दी दिव्यांगों को बड़ी सौगात, अब ऑनलाइन यूनिक आईडी कार्ड बना सकेंगे दिव्यांग
रेलवे ने दी दिव्यांगों को बड़ी सौगात, अब ऑनलाइन यूनिक आईडी कार्ड बना सकेंगे दिव्यांग

विभाग के अनुसार दिव्यांग लोग अब घर बैठे ही इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन यूनिक आईडी बना सकेंगे। उन्हें रेलवे स्टेशन पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

विभागीय जानकारी के अनुसार अब केवल ऑनलाइन यूनिक आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे।

विभाग के अनुसार वेबसाइट पर क्लिक करके अपना नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर्ड करने के बाद अपनी आईडी बनाकर फिर लॉग इन करना पड़ेगा।

उसके बाद उन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध यूजर मैन्यूअल दिखाई देगा, उसके अनुसार दिए गए निर्देशों को भरने के बाद वह यूनिक आईडी के लिए एप्लाई कर सकेंगे।

यह जानकारी डिवीजनल रेलवे मैनेजर के कॉमशिर्यल विभाग के पास पहुंचेगी।

कॉमर्शियल विभाग उनकी तरफ से पेश किया गया मेडिकल सर्टीफिकेट संबधित अस्पताल से वेरिफाई करेगा और सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीआरएम आफिस की तरफ से यूनिक आईडी को जनरेट कर दिया जाएगा।

उसके बाद एप्लाई करने वाला व्यक्ति जन पोर्टल पर जाकर लॉगइन करने के बाद इसे डाउन लोड कर सकेगा।

जानकारी के अनुसार प्रक्रिया के दौरान पोर्टल पर आर्डडी कार्ड के आवेदन करने से लेकर जनरेट होने तक सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

उल्लेखनीय है कि पहले दिव्यांगों की तरफ से रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन सुपरिटेंडेंट या सीपीएस के आफिस में जाकर फॉर्म भरने के बाद एप्लाई करना पड़ता था और स्थानीय अधिकारी इसकी वैरिफिकेशन के बाद डीआरएम आफिस से यूनिक आईडी कार्ड जारी होता था।

इस प्रकिया में लंबा समय लगता था। नए सिस्टम से समय की बचत के साथ सुविधा भी रहेगी ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *