लहार में चल रहा धरना प्रदर्शन का 40वा दिन
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोबिन्द सिंह की कोठी के अंदर आम रास्ता पर अतिक्रमण हटाने के लिये चल रहा धरना प्रदर्शन
लहार 13 सितम्बर। अनुसूचित जाति संघर्ष समिति लहार द्वारा लहार की शासकीय भूमि सर्वे क्र.2711, 2715 का सीमांकन उपरांत अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त नहीं कराये जाने के विरोध में दिनांक 05/08/2024 से दशहरा मैदान भाटनताल पर अनुसूचित जाति व अन्य समाज के लोगों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है,धरना प्रदर्शन को आज 40वा दिन है,बाबूलाल टैगोर के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन के 40वे दिन लगातार धरना प्रदर्शन जारी है, जिसमे आज डॉ. बी. आर. भंडा (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष), नारायण सिंह दाऊ, बच्चूलाल विश्वकर्मा, हरनारायण सिंह बघेल, सुरेश सिंह कुस्तवार, सोनू नागर, देवेंद्र सिंह, रामनारायण नेता जी, जसवंत सिंह कुशवाहा, जमुनाप्रसाद दिवाकर, मूलचंद्र कुशवाहा, रामकुमार राठौर, जयनारायण, रामदास जाटव, हरिओम, रामप्रकाश बौद्ध, डॉ. सरनाम सिंह, छक्कीलाल, संतोष कुस्तवार, चंदन सिंह, कालकाप्रसाद, राजेंद्र कुमार, मोहरसिंह कुशवाहा, ब्रजकिशोर टैगोर, बालकिशुन, हरिदास, राधेलाल, चंद्रपाल टैगोर, भगवान सिंह, सिया टैगोर, संजय सिंह कुशवाहा, जयपाल सिंह, होमसिंह, राहुल राय, आदि समर्थन देने पहुंचे ।