Fri. Nov 22nd, 2024

लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा पार्षद अनिल सिंह गुर्जर

फैक्ट्री से निकलता जहरीला धुआं,फैला रहा प्रदूषण

भिण्ड/मालनपुर। एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण को संतुलित रखने में जी-तोड़ प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आबादी के आसपास प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियां धडल्ले से चल रही है जो न केवल लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है बल्कि सरकार की नीतियों को भी पलीता लगा रही है।

ठीक ऐसा ही एक मामला इन दिनों मालनपुर में देखने को मिल रहा है। मालनपुर में जो फैक्ट्री लगी हुई है। जिसमें प्रतिदिन सैंकड़ों टायरों को जलाकर उनसे तेल निकाला जाता है। इस फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला धुआं आसपास लगते गांव एव वार्ड वासी राहगीर आदि की आबोहवा को बुरी तरह प्रदूषित करता है।हालात इतने गंभीर है कि सफेद कपड़ा यदि खुले में रख दिया जाए तो थोड़ी देर में ही वह काला हो जाता है मालनपुर के वार्ड पार्षद अनिल सिंह गुर्जर द्वारा मिडिया को बताया कि इसके प्रदूषण से लोगों को कैंसर, टीबी, दमा, चमड़ी के रोग तेजी से हो रहे है। इस पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया गया तो यह फैक्ट्री बहुत जल्द इस इलाके को गंभीर बीमारियों की चपेट में ले लेगी कई जगह की शिकायत लोगों ने बताया कि इस फैक्ट्री की शिकायत तमाम जगह की जा चुकी है, लेकिन फैक्ट्री मालिक की ऊंची पहुंच के चलते इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और उन्हें ऐसे ही बंद कर दिया गया, अभी हाल में ही वार्ड के पार्षद अनिल सिंह गुर्जर के द्वारा शिकायत दी गई है

इनका कहना है- इस बार कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फैक्ट्री को बंद करवाने के लिए लिए आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। वही पार्षद अनिल सिंह ने कहा हे की लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

मध्य प्रदेश में अगस्त तक 1 लाख भर्तियां जानें पूरी खबर.

पुरानी पेंशन योजना हुई लागू, जानें पूरी खबर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *