दतिया/ इंदरगढ़ 29 अगस्त 21। चलिये हम आपको अवगत करवाते हैं एक येसी शख्सियत से जिनका नाम मंगल बाढ़इ उम्र लगभग 60 निवासी अंदरवस्ति इंदरगढ़ जिला दतिया मध्यप्रदेश के हैं इनकी शिकायत यह है कि में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभी तक कइयों शिकायत की गई पर कोई हल नहीं निकला तब जाकर शिकायतकर्ता कोर्ट की शरण में गया और कोर्ट ने आदेश दिया कि सम्बन्धित अतिक्रमण हटाया जाए लेकिन हद तो तब हो गई कि आज दिनांक 29/ अगस्त2021 तक नहीं हटाया गया दतिया प्रसाशन के द्वारा सेवड़ा एस डी एम अनुराग निंगवाल के निर्देशन में एंटी माफिया अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई और कुछ खाना पूर्ति के लिए कुछ दुकानें तोड़ी गई और आज सब जहाँ की तहां फिर बन गई लेकिन बेचारे मंगल बाढ़इ
कोर्ट से आदेश करवाने के बाद भी नगर परिषद दतिया प्रसाशन अतिक्रमण हटाने में नाकाम सावित नजर आ रहा है राजनेतिक दवाब में कोर्ट के अवहेलना की जा रही है इसी क्रम में इंदरगढ़ वार्ड नं 8 निवासी कोमल कुशवाहा ने बताया कि में भी आवेदन के साथ शिकायत करता हूँ कि अतिक्रमण हटाने को लेकर आवेदन नगर परिषद में दे चुका हूं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है
आखिर कब होगी गरीबों की सुनवाई
नोट – सारे शिकायतों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को है लेकिन राजनीतिक दवाब में कार्यवाही करने से कतराते हैं