Thu. Nov 21st, 2024

 सिनेमा जगत से जुड़े निर्णय पर कैबिनेट की मुहर संसद के अगले सत्र में लाया जाएगा

नई दिल्ली  –  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि संसद के आने वाले सेशन में सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत कलाकारों और प्रशंसकों से जुड़ा हुआ निर्णय लिया गया है।

बहुत समय से मांग थी कि पायरेसी पर कुछ किया जाए। उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट ने अनुमति दी है कि संसद के आने वाले सेशन में सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 लाया जाएगा। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में नेशनल क्वांटम मिशन को मंजूरी दी गई।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेशनल क्वांटम मिशन के लिए मंजूरी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 6003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। 2023-24 से 2030-31 तक का इसकी समयसीमा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *