सीएमएचओ को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र पुरानी छावनी मिला बंद, प्रभारी चिकित्सक व स्टाफ नर्स को सेवा से प्रथक का नोटिस
ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि गुरूवार दिनांक 12 अगस्त 2021 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरानी छावनी का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान प्रात: 11बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरानी छावनी बंद मिला , जिसको डॉ. मनीष शर्मा ने गम्भीरता से लेते हुये यहॉ के प्रभारी चिकित्सक डॉ. सचिन गुप्ता व स्टाफ नर्स अंजली यादव को सेवा से प्रथक का नोटिस जारी किया ।
*इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलैंथ में मिला पूरा स्टॉफ*-
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरानी छावनी के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलैंथ पहुंचे जहां तीनों चिकित्सकों सहित पूरा स्टॉफ मौजूद मिला, सीएमएचओ ने दस्तक व अनमोल की समीक्षा की जिसमें गति लाने के निर्देश दिये, अस्पताल में 171 डिलेवरी हुई लेकिन केवल 138 का अपडेशन अनमोल एप पर हुआ जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल एन्ट्री करने के निर्देश दिये साथ ही सीएमएचओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज राजौरिया को निर्देश दिये कि सेक्टर में 6 सव सेन्टर है तीनों चिकित्सकों को दो दो सव सेन्टर का प्रभारी बनाया जाये ताकि उनकी मोनीटरिंग नियमित होती रहे , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज राजौरिया ने सीएमएचओ से लाईट नहीं आने की बात कही जिस पर सीएमएचओ ने मौके पर ही बिजली विभाग के सी.ई. से बात की जिस पर सी.ई. ने तत्काल अपने अधीनस्थ स्टॉफ को लाईट चालू करने के निर्देश दिये, अस्पताल में उपस्थिति ग्रामीणों ने सीएमएचओ से अस्पताल की बाउन्ड्री वाल बनबाने का निवेदन किया जिस पर सीएमएचओ ने अस्पताल की बाउन्ड्री वाल बनबाने के लिये कार्यवाही का आश्वासन दिया ।