Fri. Nov 22nd, 2024

सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने किया सिविल अस्पताल डबरा व प्रसूति गृह बिरला नगर का का निरीक्षण

             

 ग्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि सोमवार दिनांक 16.08.2021को डबरा सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण  किया गया निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में जगह -जगह गंदगी देखने को मिली जिस पर सीएमएचओ द्वारा भारी नाराजगी व्यक्त की गई उन्होंने कोविड- 19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी हेतु ऑक्सीजन सेन्ट्रल लाईन को देखा , मेंटरनिटी विंग में पहुँच कर उन्होने प्रसूता महिलाओं का रिकॉर्ड चेक किया व  खून की कमी वाली प्रसूता महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगाने हेतु निर्देश दिये उन्होंने प्रसूता महिलाओं से बच्चों के टीकाकरण एवं परिवार कल्याण पर चर्चा जिनके दो बच्चे हैं उन्हें परिवार कल्याण का स्थाई साधन अपनाने के लिये कहा , उन्होंने ओपीडी पहुँच कर ओपीडी का रिकॉर्ड भी देखा तथा भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में चर्चा की तथा उपस्थिति बीएमओ को निर्देश दिये की मेंटरनिटी, जनरल वार्ड, ओपीडी आदि के लिये नोडल/ प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये जायें ताकि व्यवस्थाओं में सुधार आ सके, साथ ही जो कर्मचारी या सफाई कर्मी काम नहीं कर रहे ऐसे  कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा प्रसूति गृह बिरला नगर पहुंचे जहॉ उन्होंने निर्माणाधीन नवीन प्रसूति गृह को  देखा व सम्बंधित इंजीनियर श्री बंसल जी एवं स्वास्थ्य संस्था प्रभारी डॉ. राकेश शर्मा जी से चर्चा की, भ्रमण के दौरान उनके साथ जिला मीडिया अधिकारी आई. पी. निवारिया व जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय भार्गव साथ  थे ।
 *इधर अन्य अधिकारियों ने हस्तिनापुर ब्लॉक के ग्रामों में सीएमएचओ के निर्देश पर किया निरीक्षण -* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा के निर्देश पर जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर श्री एम.एस.खान व प्रभारी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती राखी शर्मा ने उटीला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आशाओं की बैठक ली तथा आवश्यक निर्देश दिये तथा ग्राम डबका में आशाओं की गृहभेंट व दस्तक अभियान की समीक्षा की तथा मलेरिया की स्लाइड बनाने व मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की जानकारी तत्काल देने के निर्देश दिये ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *