अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए – जिला सीईओ श्री भार्गव
वीरेंद्र कुमार/मुरैना ब्यूरो
मुरैना 02 अक्टूबर। सेवा पखवाड़ा के समापन और गांधी शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में लोक कल्याण सेवा संस्थान के सहयोग से अम्बाह नगर में विशाल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश कुमार भार्गव, अंबाह एसडीएम श्री रामनिवास सिकरवार, नगर निरीक्षक सत्येंद्र कुशवाह ने समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया। अम्बाह पचासा मैदान से प्रारंभ हुई 5 किलोमीटर से अधिक लंबी मैराथन दौड़ में रोमिल मावई प्रथम, रोहित शर्मा द्वितीय, शैलेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। दौड़ के शुभारंभ पर अतिथियों के साथ संयोजक अंकित मिश्रा और समाजसेवी सुधीर आचार्य ने स्वच्छता संकल्प शपथ कराई।
उपस्थितजनों ने अपने घर अड़ौस-पड़ोस गांव, नगर के साथ-साथ अंचल को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प एवं शपथ ली। मैराथन दौड़ का समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम गृहस्थ संत पंडित राम दत्त मिश्र के थरा स्थित राधा आश्रम पर हुआ। जहां मुख्य अतिथि जिला सीईओ श्री कमलेश भार्गव और एसडीएम रामनिवास सिकरवार ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सीईओ श्री कमलेश भार्गव ने कहा कि अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए। आज आयोजन के माध्यम से स्वच्छता का जो संकल्प लिया गया है उसको पूरा करना आवश्यक है।