Fri. Nov 22nd, 2024

अटल जन्म जयंती लोगों के जीवन में अमिट”अटल”

ग्वालियर – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को ग्वालियर के गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। चंबल धरा पर जन्मे अपने प्यारे अटल के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए ग्वालियर वासियों कोई कसर नहीं छोड़ी। शहर को गौरवान्वित करने वाले अटल जी के जन्मोत्सव पर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया तो वहीं उनके स्मरण में पार्टी स्तर पर अनेकानेक कार्यक्रमों के द्वारा सुशासन पर्व भी मनाया गया। इसी तारतम्य में ग्वालियर 16 विधानसभा के वार्ड नंबर 18 में जन्म जयंती दिवस पर सुबह श्रध्दांजलि कार्यक्रम न्यू वेंडी चिल्ड्रन स्कूल डीडी नगर ग्वालियर पर रखा गया जहां बूथ कार्यकर्ताओं ने अटल जी को श्रध्दा सुमन अर्पित किए और सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया । इसके साथ ही स्कूल संचालिका एवं जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष किरण भदौरिया ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों को फल वितरण किया तथा जरूरतमंदों को सामग्री वितरण किया और देश की धरोहर एवं ग्वालियर की शान “हमारे अटल प्यारे अटल” को याद किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में वार्ड 18 के संयोजक प्रत्यूष राजावत प्रभा तोमर लता भदौरिया मनीषा राजपूत छाया शर्मा अन्नू प्रीति वर्मा आरती वर्मा सुहानी भदोरिया लता भदोरिया रमेश भदोरिया सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-

ग्राम पंचायत देलुआ मै उड़ाई जा रही, स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां

अनुग्रह सहायता राशि पाने के लिए दर-दर भटक रही, वेवा शिमला बंशकार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *