इंदरगढ़ नगर पालिका के विकास कार्य “कुछ लोगों” के भरोसे
इंदरगढ़ का विकास किस के भरोसे, जनप्रतिनिधि या फिर “कुछ लोगो” के ?
इंदरगढ़।दतिया जिले की नगर पालिका इंदरगढ़ से एक ऐसी खबर निकल कर आ रही है जिसमें “कुछ लोगों” के कहने पर नगर सरकार के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव के द्वारा नगर के विकास कार्यों को रोक दिया जाता है जिससे सरकार को लाखों रुपए की हानी के अलावा नगर का विकास नहीं हो पा रहा है।
वायरल हो रहे ऑडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि नगर के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव के द्वारा कहा जा रहा है कि नगर के विकास कार्य को कुछ लोगों के कहने पर रोक दिया है।
आपको बता दें कि इंदरगढ़ नगर की पूर्व सरकार के द्वारा नगर के विकास के लिए कुछ अहम निर्माण कार्यों को लेकर प्रस्ताव पास किए गए थे। जिसकी सारी फॉर्मलटिया पूरी कर ली गई थी, एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका भी दे दिया गया था। लेकिन “कुछ लोगों” के कहने पर नगर सरकार के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव ने उक्त विकास कार्यों को रोक दिया जिससे सरकार को लाखों रुपए की राजस्व हानि हुई एवं नगर का विकास बाधित हुआ
आपको बता दें कि पूर्व नगर सरकार के द्वारा पारित किया गया ठहरा प्रस्ताव क्रमांक 598 मै स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये फिलहाल मीट मंडी को सर्वे नम्बर 1208 कब्रिस्तान के पीछे खाली पड़ी जमीन पर अस्थाई तौर पर स्थानांतरित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
एवं प्रस्ताव क्रमांक 206 मै उल्लेख किया गया है कि मीट मार्केट पर बेरीकेटिंग कराये पर होने वाले व्यय की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाती है। लेकिन सीएमओ महेंद्र सिंह यादव के द्वारा “कुछ लोगों” के कहने पर उक्त विकास कार्यों को रोक दिया गया है
यहां पर सोचने वाली बात यह है कि इंदरगढ़ नगर का विकास कौन कराएगा जनप्रतिनिधि या फिर “कुछ लोग” अगर नगर परिषद इंदरगढ़ “कुछ लोगों” के भरोसे चल रही है तो फिर जनप्रतिनिधि क्यों चुने जाते हैं क्या नगर सरकार के सीएमओ महेंद्र यादव जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रहे हैं या फिर और कोई मामला है।
यह भी पढ़ें:-
भांडेर तहसील में दालालो का बोल वाला, ₹3000 में बनवाए जा रहे हैं, भवन संनिर्माण कर्मकार कार्ड
छिकाऊ पंचायत सचिव का कारनामा,₹ 500 से ₹10,000 दो और योजनाओं का लाभ लो