ग्राम पंचायतों मे बनी गौशालायें, चढी भिष्टाचार की भेंट
भांडेर। भांडेर तहसील के अन्तर्गत कई ग्राम पंचायतों मे मध्यप्रदेश सरकार के द्धारा कडोरो रुपयो खर्च कर ने के वाद मे भी गौशालाऐ संचालित नही हो पाई, क्यों की सरपंच सचिव से लेकर जनपद सी ई,ओ,कि मिली भगत से बनवाई गई गौशालाए आज तक पूर्ण नही हो पाई। क्यों की शासन के द्वारा चलाई गई योजनाओं को नीचे बैठे कर्मचारीयो के द्वारा कंट्रोल नहीं हो रही है, अगर कोई भी अधिकारियों पर किर्यावाही करने का बिचार करता है तो कर्मचारियों के संघ द्वारा बडे से बडे अधिकारी को नस्मतक होना पढता है।
जब चम्बल आचरण रीपोर्टर लखन लाल शर्मा जी के द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया तो पता चला कि बडेरा सोपन,सिंहपुरा,कर्रा, आदि गांवों मे पंचायत सचिवो द्वारा गौशालाएं के नाम भ्रष्टाचार किया गया है। शासन के द्वारा गौशालाओं को चलाने का उद्देश्य गाय को सुविधा उसकी देख,रेख रख, रखाव के लिये गरीव मजदूरों को एक काम करने से मजदूरी करके अपने घर परिवार का पालन पोषण करे परन्तु अधिकारियों के इतने बड़े पेट हैं कि भर नहीं पा रहे है।
जब-तक भ्रष्टाचार करने वाले लोगो पर शासन के द्वारा शक्ति सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक सुधार नहीं किया जा सकता। शासन कि बनाई गई नीति आयोग द्वारा कढाई से लागू किया जाय तभी कोई भी कार्य को किया जाबे
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ नगर में अफसरशाही हावी,पार्षदों की नहीं हो रही सुनवाई,पार्षद पति कर रहे हैं नगर की सफाई
इंदरगढ़ नगर पालिका के विकास कार्य “कुछ लोगों” के भरोसे
भांडेर तहसील में दालालो का बोल वाला, ₹3000 में बनवाए जा रहे हैं, भवन संनिर्माण कर्मकार कार्ड
छिकाऊ पंचायत सचिव का कारनामा,₹ 500 से ₹10,000 दो और योजनाओं का लाभ लो