भांडेर PHE विभाग के द्वारा उड़ाई जा रही हैं शासकीय नियमों की धज्जियां
ठेकेदार के द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत खोदी गई सीसी रोड को, कराया जा रहा है घटिया तरीके से मरम्मत
भांडेर। भांडेर तहसील के अन्तर्गत ग्रामपंचायत भिटारी में नल-जल योजना के तहित डाली गई पानी पाईप लाईन के कारण सी सी रोड को उखड डाली गई थीं उसे ठेकेदार भगवत के द्वारा घटीया सीमेंट वजरा मिला कर सी सी रोड डाली जा रही है गडडो मे वोलडर के जगह मिटटी से भराव करके घटिया गुणवत्ता हीन ऐसी सी सी कै लिए
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
ग्रामीण रामसिंह धाकड के द्वारा चम्बल आचरण के रिपोर्टर लखन लाल शर्मा को बताया कि हमारी पंचायत में ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है। देखो इस तरह की सी सी डाली गई तो शीघ्र उखड जायेगी जिस पर रिपोर्टर के द्वारा ठेकेदार भगवत से कहा कि कितना एक का मशला मिलाया जा रहा है ओर ऐ वोल्डर किस जगह मिटटी क्यों डाली जा रही है। इससे सी सी जल्दी से उखड जायेगी तभी ठेकेदार ने मिटटी हटा कर सी सी रोड मे आच्छी सी सीमेन्ट वाजरी डाल दिया करो अगर किसी तरह की परेशानी होती हैं तो हम तुम्हारे इंजनियरिंग करने वाले को सेम्पल चैक करके मूल्यांकन कराके सही तरह की राशि भुगतान की जायेगी
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ नगर में अफसरशाही हावी,पार्षदों की नहीं हो रही सुनवाई,पार्षद पति कर रहे हैं नगर की सफाई
ग्राम पंचायतों मे बनी गौशालायें, चढी भिष्टाचार की भेंट