इंदरगढ़ CMO महेंद्र यादव की अफसरशाही से परेशान सब्जी विक्रेता
दतिया। दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे मैं सबसे बड़ी समस्या सब्जी विक्रेताओं की है काफी समय से गंज में स्थित मेला ग्राउंड एवं पुरानी सब्जी मंडी मैं सब्जी विक्रेता थोक एवं फुटकर अपनी-अपनी दुकाने लगाकर सब्जी का थोक एवं फुटकर काफी सालों से व्यापार कर रहे थे। अचानक लॉकडाउन लग जाने के कारण प्रशासन ने सब्जी दुकानदारों को पुलिस थाने के पास भेज दिया था। काफी समय तक सारे दुकानदार अपनी दुकानों को 2 गज की दूरी के हिसाब से थाने के बगल में लगाते रहे कुछ दिनों के बाद प्रशासन ने इन सब्जी विक्रेताओं को ग्वालियर रोड पर काफी दूर गल्ला मंडी में भेज दिया। सब्जी विक्रेता काफी समय से गल्ला मंडी प्रांगण में तमाम समस्याएं और परेशानी से जूझते एवं पूरी पूरी रात सर्दियों में जागते, तमाम मां बहने रात में 2:02 बजे उठकर गल्ला मंडी सब्जी खरीदने एवं सब्जी बेचने के लिए गल्ला मंडी इस कड़ाके की ठंड में काफी जद्दोजहद कर एवं काफी समस्याओं का सामना करके यह सब्जी विक्रेता काफी समय से मीडिया की द्वारा मांग कर रहे क्या हमारी मंडी थोक एवं फुटकर गंज में कई सालों से लगाई जा रही दुकानों को पुनः पुरानी सब्जी मंडी में भिजवा दिया जाए जिससे हमारी एवं हमारी मां बहनों की परेशानी कम हो एवं रात रात भर जागने से भी छुटकारा मिले और सर्दी से भी बचाव हो सके। लेकिन प्रशासन हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
अभी जिस जगह पर हम दुकान सब्जी की दुकानें संचालित कर रहे है तो वहां पर गल्ला मंडी प्रांगण में समस्त गल्ला मंडी में रहने वाले लोग हमें वहां दुकाने लगाने पर बसूरी कहते हैं एवं फ्री में सब्जी भी ले जाते हैं। लोकडाउन खोलने के बाद हर जगह सब्जी की दुकानों को उसी जगह पर पहुंचा दिया गया है। लेकिन हमारी नगर परिषद में बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ महेंद्र यादव हमारे समस्त दुकानदारों के कहने के बावजूद भी एवं गल्ला मंडी सचिव के कहने के बावजूद भी नगर परिषद सीएमओ महेंद्र सिंह यादव हमारी दुकानों को पुरानी जगह पर जहां हम समस्त दुकानदारों को काफी सुविधा रहती थी उसी गंज में नहीं नगर परिषद सीएमओ द्वारा हम समस्त दुकानदारों को उसी पुरानी सब्जी मंडी में जहां हम समस्त सब्जी दुकानदार सुकून के साथ अपनी दुकानों को संचालित करते थे। लेकिन सीएमओ महेंद्र यादव किसी के दबाव में मेरे समस्त भाइयों के साथ अन्याय कर रहे हैं। मैं शासन प्रशासन से समस्त दुकानदार गुहार लगा रहे हमारी दुकानों को मेला ग्राउंड गंज में पुन्हा वापसी करवाई जाए जिससे हमारी समस्याओं का समाधान हो सके
यह भी पढ़ें:-
ग्राम पंचायत बिलासपुर के पूर्व सरपंच सचिव द्वारा क्या नहीं कराए गए कोई कार्य ?
इंदरगढ़ सीएमओ महेंद्र यादव की अफसरशाही की वजह से, झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर लोग