बरथरा ग्राम पंचायत सरपंच राजनीति का शिकार, पंचायत में नहीं हो पा रहे हैं विकास कार्य
सरपंच ने लगाया कांग्रेसी नेताओं पर आरोप
भाजपा सरकार में, भाजपा समर्थक सरपंचों की नहीं हो रही है कहीं भी सुनवाई
लहार। प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों को लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं एवं ग्राम पंचायतों को विकास के लिए फंड भी खूब दिया जा रहा है, लेकिन कुछ पंचायतों में राजनीतिक दबाव के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मनसा पर ऊपर पानी फिरता नजर आ रहा है। क्योंकि कोई भी जनप्रतिनिधि जनता के सामने ढोल तो पीटता है विकास के लिए, लेकिन अपने स्वार्थ के चलते क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को अवरुद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। राजनीति एवं सत्ता का नशा क्या होता है यह तो लहार क्षेत्र में आकर देखा जाए।
आपको बता दें कि भिंड जिले की जनपद पंचायत लहर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरथरा के सरपंच के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय भिंड के समक्ष आवेदन देकर गुहार लगाई गई है कि ग्राम पंचायत बरथरा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था लेकिन राजनैतिक प्रभाव से कार्य में रुकावट पैदा करने के उद्देश्य से सचिव श्री कल्याण सिंह कौरव का स्थानातंरण दिनांक 04/10/2022 को आदेश क्र. 5168 जिला पंचायत भिण्ड द्वारा कर दिया गया हैं। जिससे मेरी ग्राम पंचायत बरथरा में सचिव का पद रिक्त हो गया है, तथा सचिव कल्याण सिंह कौरव मेडिकल अवकाश पर हैं एवं ग्राम पंचायत बरथरा में शासन की विकास योजना का कार्य संचालन करने उद्देश्य से श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार पत्र क्र.25 / स / 1 / 2022 प्रस्तुत कर किसी सचिव को अतिरिक्त प्रभार दिलाने का आवेदन दिनांक 31/10/2022 को दिया गया जिससे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
श्रीमान द्वारा नजदीक के सचिव की सहमति प्राप्त आवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया जिसके उपरांत दिनांक 16/11/2022 को अखदेवा पंचायत के सचिव राहुल कुशवाह की सहमति पर ग्राम पंचायत बरथरा का अतिरिक्त प्रभार श्री राहुल कुशवाह को देने की अपनी पूर्ण सहमति प्रदान कर प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त आवेदनों के उपरांत राजनैतिक काँग्रेसी लोगों के दबाव से तानासाही सचिव श्री राजेश सिंह राजावत को ग्राम पंचायत बरथरा का अतिरिक्त प्रभार दिलाने का आदेश किया गया जिस आदेश को लेकर राजेश सिंह अपने साथ धर्मेन्द्र सिंह राजावत सचिव लालपुरा के साथ उपस्थिति हेतु ग्राम सभा होने के उपरांत घर पर पहुचे और दबाच से उपस्थिति दर्ज करने को कहा इस प्रकार यह आदेश ग्राम पंचायत बरथरा की विकास में रूकावट पैदा करने उद्देश्य से किया है, जो मुझे स्वीकार नहीं हैं। क्योंकि सचिव राजेश सिंह राजावत धांस दबाव से प्रभार लेना चाहता हैं। यहां तक उसने धौंस दी है कि आप मुझे प्रभार नहीं दिया तो सरपंच मिटरवा दूगा ऐसे हमारे नेताओं का आदेश हैं। सचिव मै राजनैतिक की बूबाशिना है इसलिये स्वतंत्र कार्य नहीं करेगा उसको आवेदन नहीं लिखना आता है। आवेदन धर्मेन्द्र सिंह राजावत द्वारा लिखा गया था इसलिये कार्य करने योग्य नहीं हैं
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
इनका कहना:-
1- जनपद पंचायत कार्यालय लहार इन दिनों कांग्रेस कार्यालय बना हुआ है। लहार क्षेत्र में बरथरा सरपंच के अलावा कई सरपंच ऐसे है जो कांग्रेस नेताओं से पीड़ित है। उन्हीं सरपंचों को काम करने दिया जा रहा है जो कांग्रेस समर्थक हैं। भाजपा या अन्य पार्टियों से संबंध रखने वाले सरपंचों को मानसिक परेशान किया जा रहा है उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है
नंदराम बघेल
उपाध्यक्ष जिला पंचायत भिंड
2- आवेदन हमारे संज्ञान में आया है। हमारे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार को निर्देश दिए गए हैं कि आवेदन पर कार्रवाई की जाए
A.R. प्रजापति
SDM लहार अनुभाग
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ सीएमओ की तानाशाही, सब्जी विक्रेताओं के द्वारा दिए गए आवेदन पर नहीं हो रही कार्रवाई
इंदरगढ़ कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने,नहीं दिखे दामोदर समर्थक
भिष्टाचार की भेंट चढी, सहकारी संस्था एवं ग्राम पंचायत उडीना
बिलासपुर सरपंच,सचिव का कारनामा, शौचालय बनवा दिए कागजों में