भांडेर संवाददाता-लखन लाल शर्मा की रिपोर्ट
जल भराव की समास्या से आक्रोशित ग्रामवासी, लगाए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे
मामला ग्राम पंचायत बढेरा सोपन के मुख्य मार्ग में भरा पानी का
भांडेर।भांडेर तहसील के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बढेरा सोपन ग्रामीण प्रत्येक व्यक्ति को पानी कि समास्या खडी हुई है, पानी हरिजन बस्ती मुहूल्ले मै आम रास्ते में भरा हुआ है जिससे सभी ग्राम वासियों को निकल ने मै दिक्कत हो रही है पानी की समास्या कि वजय से छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने की परेशानी होती हैं और इसलिए कुछ ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से लेकर स्थानीय विधायक एंव एस डी एम से भी निवेदन कर चुके है परन्तु कोई भी समस्या पर ध्यान नही दे रहे है।
पानी भराव कि समस्या का हल निकलने श्रीमान् शिवशकंर गुर्जर भांडेर तहसील दार महोदय के समाक्ष्य मैं गुस्से मै ग्रामीण ने एस डी एम एवं प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा की अगर हमारे गांव के पानी कि समास्या का निदान नही होता है तो हम सभी लोग भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होगे। तहसील के बाहर हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे , इस का असर भाजपा को वोट नही दे सकते है क्या हम ग्रामीण ने श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया को दो बार वोट दे कर गलती कर दी है हमारे साथ भेद भाव किया करते है विधायक जी हम हरिजन बस्ती में पानी भराव से सभी लोगों का जनजीवन बहुत ज्यादा अस्तवेस्त है आगर किसी को बीमर हो जाए और तब हम को अस्पताल ले जाना बडी मुश्किल पडती हैं
यह भी पढ़ें:-
ट्रक एवं मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत दो घायल
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शांति कुशवाह ने बताया बजट को आम जनता के साथ छलावा एवं धोखा
इंदरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष गौरी रामस्वरूप मंडेलिया का वार्ड गंदगी एवं दलदल में तब्दील