जिला ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
विवाहिता के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस की कार्रवाई पर उठते सवाल
दतिया। दतिया जिले की भांडेर तहसील के अंतर्गत आने व बाली पंचायत बरका मैं दिनांक 31 जनवरी को विवाहिता के साथ मोहल्ले में रहने वाली पवनेश झा ने उस समय दुष्कर्म कर डाला जिस समय विवाहित घर पर अकेली थी। समय समय 5:00 बजे का था घरवाले अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे 7:00 बजे घरवाले, सास, ससुर वह पति जब घर आए तो बहू को रोता देखा जिस पर परिजनों के द्वारा पूछा गया तो उसने सास को रो रो कर जो घटना घटी वह बता दी उस घटना को सुनकर बहु के साथ ससुर एवं पति पंडोखर थाने पहुंच गए। लेकिन वहां काफी प्रार्थना करते रहे लेकिन पीड़ित की सुनवाई नहीं की गई 5 घंटे तक रात 12:00 बजे पंडोखर से वह अपने गांव बरका वापस आ गए
1 फरवरी को पीड़ित परिवार अपने सहयोगियों के साथ पंडोखर थाने पहुंचा तो छोटी मोटी धाराएं लगाकर पंडोखर थाना प्रभारी ने पीड़ित की पूरी बात नहीं सुनी। पीड़ित ने दुष्कर्म वाली बात बार-बार कही लेकिन मैडम ने उसको डांट कर कहा कि ज्यादा मत बोल जितना बोलना था उतना बोल चुकी है, लेकिन पीड़ित परिवार के लोग घर वापस आ गए उसके बाद 2 फरवरी को पंडोखर थाने की पुलिस पीड़ित परिवार के घर आई और पीड़ित एवं उनके सास ससुर को अपने साथ पंडोखर थाने ले गई वहां पर पुलिस ने अपराधियों को बचाने की नियत से दुष्कर्म पीड़िता को धमकाया डराया और बयान लेने के लिए भांडेर लेकर गए वहां पर भी पीड़िता ने बयान दिए उसके बाद दुष्कर्म पीड़िता के परिवार वाले वापस अपने गांव बरका आ गए और उन्होंने मीडिया से गुहार लगाई बताया कि मुझे न्याय चाहिए मेरे साथ अन्याय हो रहा है अपराधी के पक्ष में पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रही है लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हो रही है पीड़ित के बयान सुनने के बाद और पुलिस प्रशासन के व्यवहार से ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन अपराधी का बचाव कर रही है। 31 जनवरी से पीड़ित परिवार परेशान है अपराधी खुला घूम रहा है और पीड़िता को एवं पीड़िता के परिवार को दबंग अपराधी द्वारा धमकाया भी जा रहा है पंडोखर पुलिस के बर्ताव को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं पंडोखर पुलिस अपराधी को बचाने की कोशिश कर रही है
पंडोखर थाना प्रभारी के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर उठते सवाल
आपको बता दें कि पीड़िता के साथ गांव के व्यक्ति के द्वारा जो दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है उसकी फरियाद लेकर जब पीड़िता पंडोखर थाने पहुंची तो उसको डराया धमकाया गया एवं उसकी बात नहीं सुनी गई। लेकिन कैसे भी करके छोटी धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए अपनी खानापूर्ति थाना प्रभारी के द्वारा कर ली गई। लेकिन पीड़िता के द्वारा जब यह सवाल किया गया कि श्रीमान हमारे साथ गांव के युवक के द्वारा दुष्कर्म किया गया है और आप दुष्कर्म की धारा को छोड़ते हुए अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा एक न सुनी गई, जब इस बात का पता भांडेर संवाददाता लखन लाल शर्मा जी को लगी तो उन्होंने थाना प्रभारी भांडेर से फोन पर चर्चा की। श्रीमान थाना प्रभारी से जो बातचीत हुई है उससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार थाना प्रभारी महोदय बोल रहे हैं कि महिला के कई सालों से उस व्यक्ति से संबंध है महिला के चरित्र पर ही उंगली उठा दी श्रीमान थाना प्रभारी पंडोखर ने। इससे प्रतीत होता है कि पंडोखर थाना प्रभारी के द्वारा कुछ ना कुछ छुपाया जा रहा है
यह भी पढ़ें:-
जल भराव की समास्या से आक्रोशित ग्रामवासी, लगाए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे
ट्रक एवं मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत दो घायल
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शांति कुशवाह ने बताया बजट को आम जनता के साथ छलावा एवं धोखा