नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े बाइक सवार के बैग से 40 लाख रुपये उड़ाने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। दिल्ली की सड़कों पर इतना ट्रैफिक होता है कि पैदल चलने वाला व्यक्ति मुश्किल से सड़क पार कर पाता है। ऐसे में शातिर चोरों का चोरी करने का अंदाज आपको हैरान कर देगा। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से आरोपियों ने बाइक सवार के बैग से रुपए निकाल लिए और उसे कानों कान खबर भी नहीं हुई। इस मामले में लाल किला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से 38 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। बता दें कि ये घटना 1 मार्च की है। जानकारी के मुताबिक इस गिरोह में काम करने वाले आरोपी ट्रैफिक जाम होने या सिग्नल रेड होने पर ही चोरियों को अंजाम देते थे। ये आरोपी वाहन चालकों के सिग्नल पर रुकने और भारी ट्रैफिक जाम का फायदा उठाते थे। फिलहाल गिरोह का मुख्य आरोपी फरार है डीसीपी सागर ने घटना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित उमेश ने 1 मार्च को रुपए चोरी की शिकायत की थी।
पीड़ित शिक्षा से जुड़ी एक संस्था में कैशियर का काम करता है। रमेश संस्था के मालिक के कहने पर रूचा घासी राम से 40 लाख रुपए लेकर नार्थ एवेन्यू जा रहा था। तभी चोरों ने रास्ते में सिग्नल पर ही रमेश के बैग से 40 लाख पार कर दिए। वहीं दिनदहाड़े भरी सड़क पर ऐसी घटना होने से पुलिस हैरान थी। पुलिस फौरन घटना की जानकारी लगने पर एक्टिव हुई और टीम बनाकर चोरों की खोज में लग गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। तभी पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में चोर पीड़ित के बैग से रुपए निकालते हुए दिख गए। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गिरोह का मुख्य सरगना ओमप्रकाश उर्फ विकास है।