Thu. Nov 21st, 2024

           ग्वालियर से-शिव सिंह कुशवाह की रिपोर्ट 

सड़क पर लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा:बैरीकेड्स फेंके, एक्टिवा छुड़ाकर चलाने लगी, जबरन कार को रोककर छत पर चढ़ गई

ग्वालियर।ग्वालियर में एक 25 साल की लड़की ने सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। लड़की ने सबसे पहले फूलबाग चौराहा पर पुलिस के बैरीकेड्स फेंके और गाली गलोज शुरू कर दी। इसके बाद इसके बाद एक एक्टिवा सवार को रोककर उसकी गाड़ी छुड़ा ली। गाड़ी चलाने लगी फिर गाड़ी छोड़कर एक कार को जबरन रोक लिया। कार में महिला मरीज थी, लेकिन सिरफिरी लड़की कार की छत पर बैठ गई और डांस करने लगी।

करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। शहर के सबसे व्यस्तम चौराहा से पुलिस नदारद रही। जब हंगामा बढ़ गया, तो फूलबाग पर धरना कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने लड़की को शांत कराया। पुलिस को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।

शहर के सबसे व्यस्तम चौराहा और सेंटर पॉइंट फूलबाग पर सोमवार शाम रफ्तार से ट्रैफिक गुजर रहा था। इसी बीच यहां एक लड़की की हरकत ने ट्रैफिक जाम लगा दिया। एक युवती अचानक बीच सड़क पर पहुंची औ वहां निकलने वाले वाहनों से मारपीट शुरू कर दी। युवती का हंगामा कुछ ही देर में हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया। 25 साल की युवती ने चौराहे पर करीब एक घंटे तक हंगामा कर उत्पात मचाया। युवती ने सबसे पहले एक कार सवार के साथ मारपीट की।

उसके बाद एक बुजुर्ग की एक्टिवा छुड़ाकर खुद बैठकर एक्टिवा चलाने लगी। थोड़ी देर बाद युवती ने सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट्स उठा कर फेंक दिए। आखिर में युवती चौराहा से गुजर रही एक कार के ऊपर चढ़कर बैठ गई। इस कार में भिंड से एक महिला मरीज को जयारोग्य अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन युवती कार के ऊपर बैठ गई, लगभग 15 मिनट तक इसने कार की छत पर बैठकर राहगीरों से गाली गलौज कर धमकाया। हंगामा देख पास ही मौजूद आशा कार्यकर्ता और महिलाओं ने इस युवती को पकड़कर नीचे उतारा।

हंगामा चलता रहा नदारद रही पुलिस:-

फूलबाग चौराहा पर करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा, लेकिन पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी। सड़क पर युवती द्वारा परेशान किए जा रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम पर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आशा कार्यकर्ताओं की मदद से युवती को पकड़ा और अप ने साथ थाने ले गई है।

क्यों कर रही थी युवती ऐसा:-

– एक सवाल सभी के जेहन में है कि आखिरकार युवती ऐसा क्यों कर रही थी। वह नशे में नहीं थी, बल्कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लोगों का ऐसा कहना है कि वह किसी सदमे के कारण ऐसा कर रही होगी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कहीं उसके साथ कोई घटना तो नहीं घटी है।

यह भी पढ़ें:-

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर दिया, जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन

पुलिस एवं दबंग की मिलीभगत से भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर फरियादी ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर, सरकार ने लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया- राजेंद्र सिंह परिहार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *