Fri. Nov 22nd, 2024

जिन्हें हम भूलना चाहे वो अक्सर याद आते हैं ‘-संगीत निशा स्मृति समारोह 2021

                स्व. गायक मुकेश की 45 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संगीत निशा स्मृति समारोह 2021 का आयोजन लाला की ताल पर स्थित सिजरिया की बगिया के (योग सामुदायिक केंद्र) ें  आयोजित किया गया। इस आयोजन में स्वर्गीय मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहर के प्रमुख गायकों ने मुकेश जी के लोकप्रिय गीतों के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि पेश की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हीरेंद्र सिंह कुशवाह जिला समन्वयक आदिम जाति कल्याण विभाग दतिया व विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती निशा शर्मा (पिपरिया )डायरेक्टर – Helps (N.g.o),जिला दतिया , श्रीमती मीनाक्षी कटारे भाजपा नेत्री उपस्थित रही। बड़ी संख्या में अमर गायक मुकेश के फैंस के साथ , श्रीमती श्वेता गोरे ,अर्चना जाटव आदि ने मुकेश जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। विशिष्ट लोगों में श्री समीर शर्मा, एडवोकेट अशोक सिजरिया, मनोज मिश्र, अरविंद हर्ष, डाॅ. नौशाव सुहैल, अभिनेता दिलशेर दिल,  अल्ताफ हुसैन, शिक्षक मनोज दुबे,  रामस्वरूप साहू, अनिल कुमार, आरिफ खान, अखिलेश भास्कर ,शैलेन्द्र बुधौलिया, एडवोकेट शैलेंद्र गौतम, समाज सेवी पुनीत टिलवानी,राजेश कतरौलिया  ,प्रशांत दांगी,फरमान अली जैदी आदि ने मुकेश जी को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी तथा  देर रात तक मुकेश जी के एक से एक बेहतरीन तथा  लोकप्रिय गीतों का आनंद लिया । गायक रवि भूषण खरे द्वारा प्रस्तुत गीत ‘इक दिन बिक जाएगा, माटी के मोल ‘ पर पूरा हाल तालियों से गूंज उठा ।
कार्यक्रम के संयोजक श्री  जितेंद्र गौतम गुरु ने मुकेश जी के इस पुण्य तिथि  कार्यक्रम को और अधिक ऊंचाई तक  ले जाने  का वायदा किया । आयोजक व संगीतकार  श्री बी. पी. सेन,  ने देर रात तक अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।  कार्यक्रम का सफल  संचालन गीतकार , साहित्यकार व गायक रवि भूषण खरेे ने किया। इस अवसर पर समाज सेवा तथा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *