भिंड : जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के निवासी समाजसेवी लायक सिंह कुशवाहा सिंध नदी में बाढ़ से पीड़ितों के लिए मसीहा बन कर सामने आए समाजसेवी लायक सिंह द्वारा लहार , दतिया के सेवडा व इंदरगढ़ सर्किल के गांवों बाढ़ पीड़ितों की मदद के बाद गुरुवार को मेहगाँव विधान सभा के सिंथ नदी के किनारे बसे कछपुरा रुहेरा निवसाई गाव में पहुंचकर समाजसेवी लायकसिंह कुशवाह ने , बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया समाजसेवी लायकसिंह कुशवाह , अब तक भिंड दतिया जिले के क्ई गाँवो में बाढ़ आपदा पीड़ित परिवारों के हाथ में मदद पहुंचा चुके है लायकसिंह कुशवाह ने कछपुरा,रूहेरा,निवसाई गांव में आज दौ सौ परिवारों को राशन सामग्री वितरण की तथा पशुओं के भूसा चारे के लिए बीस हज़ार रुपये की नगद सहायता भी कछपुरा ग्रामवासियों को प्रदान की
लहार के जमुहाँ गाँव निवासी लायकसिंह कुशवाह सिंथ नदी में आई बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे परिवारों के लिए मदद की बड़ी उम्मीद बने हुए हैं।
सिंध का रौद्र रूप शांत हुआ तो डूब में आए गांवों से बाढ़ का पानी कम होने लगा। बाढ़ के कारण घरों में हुई तबाही में पीड़ित परिवार सबकुछ गंवा बैठे थे। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि जिंदगी आगे कैसे बढ़ेगी। न कुछ खाने को बचा न पहनने और बिछाने को। सभी ओर से बाढ़ पीड़ित परिवार निराशा से घिरे किसी तरह जान बचाने की जद्दोजिह्द कर रहे थे। घोर संकट की इस घड़ी में सबसे पहले समाजसेवी लायकसिंह कुशवाह जमुहाँ बाढ़ पीड़ितों का दर्द बाटने इन गांबों में पहुंचे तथा बाढ़ के कारण गांवों में हुई तबाही और प्रशासनिक मदद की बाट देख रहे लोगों की आंखों में मायूसी व मजबूरी को देख द्रवित होकर पीड़ितों की त्वरित मदद का संकल्प लेकर उनकी मदद में जुट गए
वह लगातार बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच पहुंच कर उन्हें मदद के रूप में खाद्यान समाग्री वितरित कर रहे हैं
–
भिंड दतिया मेहगांव क्षेत्र में सिंध नदी के किनारे बसे करीब एक दर्जन गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आए हैं, जिससे हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं। बाढ़ पीड़ित परिवारों तक मदद के रूप में राशन सामग्री की किटें जिनमें सामग्री आटा , सब्जी,दाल,चावल,मसाले तेल आलू आदि शामिल है।
ग्रामों के बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री समाजसेवी लायकसिंह कुशवाह द्वारा निजी रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।