सिकरी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच की करनी का नतीजा भुगत रहे हैं, ग्रामवासी
दतिया।दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा से खबर निकल कर आ रही है जिसमें शिवराज सरकार आज की जन हितैषी योजनाओं की ग्राम पंचायतों द्वारा धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोई भी किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ जबकि मामा की सरकार ढोल पीट-पीटकर बता रही है एवं विकास यात्राएं निकाली जा चुकी है। लेकिन ग्राम पंचायतों में हकीकत देखी जाए तो विकास नाम की चीज ही नहीं है। महिलाएं पीड़ित हैं, शासन की योजनाओं से वंचित हैं।
आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिकरी में काफी समस्याओं के अंबार लगे हैं। तमाम प्रकार की समस्याएं देखने को मिली आवास योजना साहेब राशन जैसी सुविधा से वंचित है ग्रामवासी। पंचायत में फरशी न होने से जलभराव की स्थिति बनी रहती है, इस समय बारिश का मौसम नहीं है फिर भी जगह जगह जलभराव की स्थिति है। पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ। पूर्व सरपंच डकार गए गरीब परिवारों का हक एवं सिकरी पंचायत में काफी संख्या में महिलाएं मीडिया से लगा रही गुहार एवं कोस रही है सरकार को सरकार में बैठे हुए सरपंच और सचिव को
यह भी पढ़ें:-
महिलाओं के लिए खोला प्रथम विद्यालय, पत्नी को बनाया प्रथम महिला शिक्षिका- पुष्पा सिंह
भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है: मान सिंह कुशवाहा