इंदरगढ़ नगर में अवैध वसूली से बनी रहती है हमेशा जाम की स्थिति
दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में काफी सालों से जाम की स्थिति से नगर की जनता परेशान है। इंदरगढ़ की जनता को कब मिलेगी जाम से मुक्ति।
आपको बता दें कि इंदरगढ़ नगर परिषद की लाचार व्यवस्थाओं से नगर की जनता को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी कोई समस्या नहीं है जो नगर इंदरगढ़ में देखने को न मिले, अधिकारी एवं प्रतिनिधि AC मैं बैठकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं, आम जनता जनार्दन समस्याओं से जूझ रहे हैं। रोज नगर इंदरगढ़ में प्रतिदिन जाम लगता रहता है, एवं प्रतिदिन एंबुलेंस जाम में फस जाती है।
आज भी एक एंबुलेंस में सीरियस मरीज फसा रहा
इंदरगढ़ में जाम लगने की स्थिति को तमाम मीडिया साथियों ने खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशित की। लेकिन वर्तमान सरकार मैं बैठे जिम्मेदार लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
नगर इंदरगढ़ में पुलिस चौकी मेन रोड पर है अधिकतर जाम तो पुलिस चौकी पर बैठे अवैध वसूली करने वाले प्राइवेट कतरों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर लगता रहता है। प्रतिदिन छोटी बड़ी गाड़ियों को रोक कर वसूली करते हैं इससे भी जाम की स्थिति ज्यादा बनती रहती है। नगर परिषद पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिदिन इंदरगढ़ नगर में जाम की स्थिति पैदा होती है जिस पर नगर प्रशासन हमेशा की तरह मौन रहता है।
यह भी पढ़ें:-
भिंड व्यापार मेला मे लोगों की जान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़
सर्वाधिक आय अर्जित करने में अव्वल रही कृषि मंडी सेंवढा – अनिल शर्मा