प्रदेश में चल रही है भ्रष्टाचार की सरकार – मान सिंह कुशवाह
कार्यकर्ताओं के संघर्ष से होगा प्रदेश में सत्ता परिवर्तन – वासुदेव शर्मा
भिंड। कांग्रेस जिला जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आज प्रदेशव्यापी जनसमस्या महाकाल कोडीडोर एव सतपुड़ा भवन में हुए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जलाए गए दस्तावेजो को लेकर, कालेश्वर मंदिर पर एकत्रित होकर रैली निकाली गई।रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर उपस्थित कार्यकर्ताओं को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के साथ जिला प्रभारी वासुदेव शर्मा,गोहद विधायक मेवाराम जाटव,आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ द्वारा सम्बोधित किया गया।साथ ही उपस्थित जनसेलाव के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहा भिंड कलेक्टर मौजूद न होने से एसडीएम भिंड ज्ञापन लेने के लिए मौजूद रहे,जिस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने कलेक्टर भिंड को बुलाने को कहा तो प्रशासन द्वारा उनका बाहर होना बताया जिस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष नाराज होते नजर आए और बोले कलेक्टर भिंड को पूर्व से अवगत कराया गया था आज जिला कांग्रेस कमेठी कलेक्टर भिंड को, महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र देगी। फिर बो क्यो बाहर चले गए और हर बार जब जब कांग्रेस पार्टी का ज्ञापन पत्र होता है तो बो कोई न कोई कारण बताकर बाहर नजर आते। नाराज जिलाध्यक्ष श्री कुशवाह ने मौजूद एडीएम, एसडीएम को ज्ञापन न सोपते हुए कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर ज्ञापन पत्र को चस्पा कर दिया।जिसे जिला प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रहा।
ज्ञापन पत्र में ये मुख्य मांगे रही सम्मिलित:-
1. उज्जैन महाकाल लोक में आंधी तूफान से भारी भरकम भ्रष्टाचार का खुलसा होने से घोटालों से निर्मित सप्तऋषियों की 6 मूर्तिया खंडित हो गई । जिसमें निर्माणकर्ता एजेन्सी के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही की जाये ।2. 12 जून को प्रदेश के सतपुड़ा भवन में लगभग 20 घण्टे तक अग्निकाण्ड से भवन में रखे सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं 20 करोड़ रुपये के फर्नीचर जलकर राख हो गये। मंत्रालय के समीप फायर स्टेशन होने के बावजूद इतने व्यापक स्तर पर अग्निकाण्ड हुआ । प्रदेश की जनता इस अग्निकाण्ड की निष्पक्ष व न्यायिक जांच की मांग चाहती है।3. जिले में बड़े पैमाने पर बार-बार बिजली कटौती हो रही है। इस भीषण गर्मी में आमजन व किसान परेशान है तथा बिजली कटौती को तुरन्त बन्द किया जावे व जिले भर में फुके हुए ट्रान्सफार्मरों को तुरन्त बदला जावे।4. प्रदेश भर में भारी भ्रष्टाचार घोटाले व बढ़ती महंगाई रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि, बेरोजगारी, महिलाओं व अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में सरकार विफल साबित हो रही है। अतः महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से अनुरोध है कि प्रदेश में असफल सरकार को भंग कर जल्द चुनाव कराने की कॉंग्रेस पार्टी माँग करती है ।
मूलभूत मागों को लेकर कलेक्टर भिंड के नाम भी चस्पा किया ज्ञापन:-
1. भिण्ड जिले में विद्युत व्यवस्था बुरी तरीके से चरमराई हुई है। मेहगांव के खेरिया तोर में लगभग 15 दिन से ट्रान्सफार्मर फुंका पड़ा है जिसको आज दिन तक नहीं बदला गया । भिण्ड के उपमहाप्रबन्धक अभिषेक मौर्य का व्यवहार आमजन के प्रति अच्छा नहीं है । शहर में विद्युत समस्याओं को उनके द्वारा संतोषजनक तरीके से न तो सुनते हैं और न ही उनका निदान किया जाता है। कोई भी जनप्रतिनिधि फोन लगाता है तो फोन तक रिसीव नहीं करते। ऐसे निष्क्रिय अधिकारियों को तत्काल हटाया जाये । 2. जिले में हो रहे अवैध उत्खनन और ओवरलोड वाहनों पर तुरन्त अंकुश लगाया जावे 3. भिण्ड नगरपालिका में वर्ष 2022-23 में कराये गये ऑफलाइन 1.00 लाख रुपये तक के निर्माण कार्यों की कमेटी बनाकर जांच कराई जाये। 4. जिले के आबकारी अधिकारी द्वारा जिले पर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाये जाने के बजाय उन्हें संरक्षण देकर जगह-जगह होटलों, ढाबों में अवैध रूप से विक्रय करवाया जा रहा है। अतः निवेदन है कि उक्त समस्याओं का शीघ्र निदान करवाये जाने हेतु सख्त कार्यवाही करने का कष्ट करें। अन्यथा कॉंग्रेस पार्टी जिला प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।आंदोलन में ये रहे मुख्य रूप से मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खिजर मोहम्मद कुरैशी रामप्रकाश यादव युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवासीष जरारिया शहर अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा नरेश सिंह चौहान राजा बाबू सेंगर धर्मेंद्र पिंकी भदोरिया मनोज देयपुरिया वीरेंद्र यादव संदीप मिश्रा बृजेंद्र सिंह कल्लू रामहर्ष सिंह राजावत प्रमोद चौधरी मेहगांव ब्रजकिशोर कल्लू शर्मा बाबा भगवानदास सेथिया राहुल भदोरिया रणजीत सिंह गुर्जर अमित दातरै राजकुमार शर्मा सत्येंद्र राजू राजावत सुरेंद्र सिंह चौहान दीपेंद्र फौजी संजीव करैया डॉ रणवीर यादव राजीव कौशिक रेखा भदौरिया विधाराम कुशवाह मनीष कुमार गिर्राज सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
कलयुगी बेटे ने मां बाप की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, आरोपी फरार