सुमावली से आगामी विधानसभा चुनाव मै “रामनारायण सिंह कुशवाह” हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवार
मुरैना। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर रणनीति बनाना शुरू कर दी है। तो वही विधानसभा क्षेत्रों से विधायक बनने की उम्मीद लगाए बैठे माननीयों के द्वारा भी शासन की योजनाओं का बखूबी बखान करते हुए सरकार बन जाने पर आम जनता को जो लाभ दिया जाना है योजनाओं के माध्यम से उसको भी नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आम जनता को समझाया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए “चम्बल आचरण” की टीम के द्वारा मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया गया, और लोगों की राय ली तो इस समय ज्यादातर लोगों के मुंह से एक ही नाम निकला “रामनारायण सिंह कुशवाह”। जी हां राम नारायण कुशवाह क्योंकि कुशवाह जी भाजपा पार्टी के पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं इनको पार्टी के द्वारा कई बार महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई जिसको कुशवाह जी के द्वारा बखूबी निभाया गया इन्हीं कारणों के चलते सुमावली क्षेत्र में इस बार क्षेत्र की जनता भाजपा से रामनारायण सिंह कुशवाह को विधायक के रुप में देखना चाह रही है
कुछ लोगों का यह भी मानना है:-
आगामी समय में मप्र में होने वाले विधान सभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगने वाले लोगों में से सभी 230 सीटों में से ज्यादातर 150 सीटें नये चेहरे स्वच्छ छवि वाले सीनियर कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका देना चाहिए। अगर ऐसा निर्णय हुआ तो 150 नये चेहरे में से 135 सीटें भाजपा जीतेगी,पूरे मप्र की आम जनता ,आम वोटर यही चाह रहे हैं। लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसा हो सकता है अगर प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व चाहे तो। सरकार बनानी है तो ऐसा विचार कर निर्णय लेना चाहिए। पिछली बार 2018-2020 में भारतीय जनता पार्टी थी ऐसी हारी हुई सीटों पर स्वच्छ छवि वाले सीनियर कार्यकर्ताओं में से विधान सभा क्षेत्र से जिताऊ नये चेहरे पे भरोसा करें। मुख्य चुनाव 2018 में हारे हुए और उप चुनाव 2020 में हारे हुए लोगों को टिकट देना अच्छा परिणाम देखने में नहीं आएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से टिकट जारी करने से पहले सबका ऐसा सुझाव होना अनिवार्य है
रामनारायण सिंह कुशवाह कौन है, संक्षेप में जाने है:-
साधारण जीवन व्यतीत करने वाले, सक्रिय सामाजिक एवं राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के सरल सहज मिलने वाले भाजपा के बरिष्ठ कार्यकर्ता,संघ का स्वयं सेवक,माँ राज राजेश्वरी माँ के भक्त भाजपा नेता रामनारायण सिंह कुशवाह ,खास गाँव जौराखुर्द , पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, किसान मोर्चा एवं ओबीसी मोर्चा मप्र,पूर्व जिला अध्यक्ष मुरैना एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाह महासभा मप्र, स्कूल संचालक – वीणा हायर सैकंड्री स्कूल मुरैना
यह भी पढ़ें:-
दतिया में आम आदमी पार्टी को भारी पड़ सकता है निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को अनदेखा करना ?
इंदरगढ़ सेवढा रोड़ पेट्रोल पंप के सामने गुमसुदा महिला की मिली लाश….