कुशवाह समाज ने लिया निर्णय बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य को 20 दिन का दिया अल्टीमेटम
महात्मा ज्योतिबाराव फुले के नाम से पार्क का कराये निर्माण नहीं तो करेंगे बहिष्कार
गोहद मौ महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क का निर्माण जब तक शुरू नहीं होगा तब तक नहीं करेगा कुशवाह समाज गोहद विधानसभा भाजपा प्रत्याशी लाल सिंह आर्य का बहिष्कार करेगा । बैठक में 20 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। बैठक हनुमान जी मंदिर रूपाबाई गांव में मंगलवार को दोपहर 12: बजे कुशवाह समाज की एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में 50 गांव के कुशवाह समाज के लोग सम्मिलित हुए है। सैकड़ो समाज के समाजसेवी एकत्रित हुए हैं। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है।कि पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने मौ में महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से पार्क के निर्माण की घोषणा 2016 में की गई थी।
कई वर्ष बीतने के बाद भी आज तक घोषणा अधूरी है। इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में लाल सिंह आर्य का समर्थन कुशवाहा समाज तब तक नहीं करेगा ।जब तक की महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से की गई घोषणा पूर्ण नहीं होगी। समाज के सभी लोगों ने एक राय होकर लाल सिंह आर्य का तब तक समर्थन न करने का हाथ उठाकर आश्वासन दिया है। समाज में बैठक में कहा कि भूमि आवंटर और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर महात्मा ज्योतिबा फुले के पार्क का निर्माण 20 दिन के अंदर अगर शुरू किया जाता है तो समाज भाजपा प्रत्याशी लाल सिंह आर्य का समर्थन करेगा अगर नहीं किया जाता है तो पूरा समाज आने वाले चुनाव में उनका बहिष्कार करेगा। बैठक में प्रमुख रूप से समाज के नागरिक मौजूद रहे हैं।
दिलीप सिंह कुशवाह समाज सेवी,मंशाराम कुशवाह गोल्ड मेडलिस्ट,देवेन्द्र सिंह कुशवाह कुशवाह महासभा जिला अध्यक्ष,पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरनारायन सिंह कुशवाह गोपाल सिंह कुशवाह मण्डल अध्यक्ष, पंकज सिंह कुशवाह नगर परिषद उपाध्याक्ष,रामू कुशवाह जिला आई टी प्रभारी, अजब सिंह कुशवाह महाराज सिंह कुशवाहा सरपंच भदरौली सरपंच असोहना, रामनरेश कुशवाह सरपंच बड़ेरा, नबल सिंह कुशवाह सरपंच नसरोल, मलखान सिंह कुशवाह सरपंच इटायली बेनीराम कुशवाह सरपंच असोहना अनिल कुशवाह युवा नेता,डॉ जय सिंह कुशवाह सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे है।
यह भी पड़े:-
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा लहार पहुंचने से पहले कांग्रेस ने भाजपा को बड़ा झटका दिया