केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर के प्रवास पर पहुंचे
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर के प्रवास पर पहुंचे हैं और एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है ग्वालियर में आज 80 करोड रुपए की लागत से अलग-अलग विकास कार्यों का भूमि पूजन शिलान्यास है जिसमें दो नई सड़कों का उन्नयन हुआ है और स्मार्ट सिटी की सड़क का शिलान्यास भी किया जा रहा है इसके साथ ही मुरार अस्पताल का 22 करोड़ की लागत से उन्नयन हुआ है डबरा झांसी रोड पर 2 करोड़ की लागत से तानसेन द्वारा तैयार हुआ है और यह सब सौगातें आज ग्वालियर वासियों को मिल रही है।
केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने पर कहा सियासत में कोई पीछे नही जाता । उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा जैसे कि क्रिकेट में कहा जाता है कि वेटिंग सिर्फ फ्रंटपुट पर ही होती है। उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी में संगठन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता को जो निर्देश दिया जाता है उसका पालन करना उसका कर्तव्य ही नही अपितु उसका धर्म भी है।
आपको बताने की राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की विदाई अब जनता ही तय करेगी।
यह भी पढ़ें:-
प्रधानमंत्री के ग्वालियर दौरे से पहले दिनदहाड़े दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग